Monsoon Weather Update: नॉर्थ ईस्ट के 5 राज्यों में बारिश को लेकर आज रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि बिहार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है. जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में आज हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट है. आईएमडी ने मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली और हरियाणा में भी हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बिहार के भी कुछ हिस्सों में लू का असर देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें– किसान भाइयों के खाते में खटाखट आएंगे ₹2000, PM मोदी आज काशी से देंगे सौगात, जारी करेंगे 20,000 करोड़ रुपये
नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. मानसून की उत्तरी सीमा इस वक्त नवसारी, जलगांव, अमरावती, चंद्रपुर, बीजापुर, सुकमा, मलकानगिरी, विजयनगरम और इस्लामपुर से होकर गुजर रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वेदर बुलेटिन के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बड़े पैमाने पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें– रायबरेली सीट रखेंगे राहुल गांधी, वायनाड से प्रियंका लडे़ंगी चुनाव, मल्लिकार्जुन खरगे का ऐलान
जबकि 19 से 21 तारीख के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इन राज्यों में बारिश को लेकर आज रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में आज हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट है. आईएमडी ने मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली और हरियाणा में भी हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बिहार के भी कुछ हिस्सों में लू का असर देखने को मिल सकता है.
पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में और उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिण बिहार, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. बहरहाल दिल्ली वालों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. 19 से 22 जून के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तथा 19 से 20 जून, 2024 के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें– एयर इंडिया खोलेगी पायलट ट्रेनिंग स्कूल, हर साल 180 पायलटों को मिलेगी ट्रेनिंग, जल्द शुरू होगा परिचालन
आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा और बिहार में कुछ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. बिहार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है. आईएमडी के मुताबिक 19-21 जून के दौरान कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में और 20 और 21 जून को गुजरात में भारी बारिश होने की संभावना है.