All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Summer Special Train: मुंबई से बनारस, छपरा जाना हुआ आसान, 6 स्पेशल ट्रेनों का हो गया इंतजाम, देखिए पूरा शेड्यूल

kangra_train

Summer Special Trains: पैसेंजर्स की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए सेंट्रल रेलवे स्पेशल किराये पर 6 समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें मुंबई से बनारस और पनवेल से छपरा के लिए चलेंगी.

Summer Special Trains: भीषण गर्मी से राहत पाने और गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने के लिए लोग लगातार कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में पैसेंजर्स की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हालांकि, रेलवे ने भी इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने बताया कि पैसेंजर्स की सुविधा तथा ट्रेनों में लोगों की एक्स्ट्रा भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. 

सेंट्रल रेलवे ने एक प्रेस नोट में कहा, “पैसेंजर्स की आवश्यकता के अनुसार, रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई-वाराणसी और पनवेल-छपरा के बीच विशेष ट्रेन सेवा चलाने का निर्णय लिया है.”

ये भी पढ़ें– एयर इंडिया खोलेगी पायलट ट्रेनिंग स्कूल, हर साल 180 पायलटों को मिलेगी ट्रेनिंग, जल्द शुरू होगा परिचालन

चल रही है ये स्पेशल ट्रेन

सीएसएमटी-वाराणसी विशेष – 2 सेवा

  • 01057 विशेष ट्रेन शुक्रवार दिनांक 21.06.2024 को सुबह 05.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12.30 बजे वाराणसी पहुँचेगी.
  • 01058 विशेष ट्रेन शनिवार दिनांक 22.06.2024 को दोपहर 15.30 बजे वाराणसी से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन  00.25 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुँचेगी.

किन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

ये ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर पर रूकेगी. जिसमें 2 वातानुकूलित -III टियर, 13 शयनयान श्रेणी, 07 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन (22 कोच) शामिल हैं

ये भी पढ़ें– Monsoon Weather Update: दिल्ली-हरियाणा में हीटवेव का कहर, ऑरेंज अलर्ट जारी, नॉर्थ ईस्ट के 5 राज्यों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट

पनवेल-छपरा विशेष – 4 सेवा

  • 05198 विशेष रविवार दिनांक 23.06.2024 और 30.06.2024 को 21.40 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी  और तीसरे दिन 09.45 बजे छपरा पहुंचेगी.
  • 05197 विशेष शनिवार दिनांक 22.06.2024 और 29.06.2024 को 13.15 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.30 बजे पनवेल पहुंचेगी. 

किन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

ट्रेन रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर, औंरिहार, ज्ञानपुर सिटी, बलिया पर रूकेगी. जिसमें 2 वातानुकूलित -III टियर, 12 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन (22 कोच) शामिल हैं

ये भी पढ़ें– सरकार की छप्परफाड़ कमाई, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 21% बढ़ा, सरकारी खजाने में आए ₹4.62 लाख करोड़

कैसे होगी बुकिंग

सेंट्रल रेलवे ने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 01057 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग तुरंत शुरू होगी और विशेष ट्रेन संख्या 05198 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 20.06.2024 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top