All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

श्रद्धालुओं के उत्साह से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही Chardham Yatra, 40 दिन में भारी संख्‍या में श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

chardham

Chardham Yatra 2024 पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष चारधाम यात्रा देरी से शुरू हुई है लेकिन मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही प्रचंड गर्मी और पर्वतीय अंचल में सुकून की छांव के कारण इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। उत्तराखंड के चारधाम यमुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ व बदरीनाथ के दर्शन को हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें– 2024 Kawasaki Ninja 300 भारत में लॉन्च, नए कलर में आई बाइक का KTM RC 390 से है मुकाबला

तुहिन शर्मा, जागरण देहरादून: Chardham Yatra 2024: जून की प्रचंड गर्मी और इंद्रदेव की बेरुखी भले ही जनसामान्य को बेचैन किए हुए है, लेकिन चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

तुहिन शर्मा, जागरण देहरादून: Chardham Yatra 2024: जून की प्रचंड गर्मी और इंद्रदेव की बेरुखी भले ही जनसामान्य को बेचैन किए हुए है, लेकिन चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष चारधाम यात्रा देरी से शुरू हुई है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही प्रचंड गर्मी और पर्वतीय अंचल में सुकून की छांव के कारण इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। वर्षाकाल में विलंब के कारण भी श्रद्धालुओं को यात्रा सुगम एवं सुरक्षित लग रही। इसकी गवाही यात्रा के आंकड़े दे रहे हैं। बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 40 दिन में 6.19 लाख अधिक श्रद्धालु चारधाम पहुंचे हैं

ये भी पढ़ें– ITR Filing: अगर आपने 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया तो क्या होगा?

इस वर्ष यात्रा 10 मई को शुरू हुई

उत्तराखंड के चारधाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ व बदरीनाथ के दर्शन को हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। लेकिन, इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बीते वर्षों की अपेक्षा कहीं अधिक है। इस वर्ष यात्रा 10 मई को शुरू हुई और इस दौरान ज्यादातर स्कूल-कालेज में ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते बंद हो चुके थे। इसके अलावा जून के दूसरे पखवाड़े में भी वर्षा नहीं हुई तो श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुरक्षित और सुलभ हो गई।

पिछले वर्ष 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी और 22 अप्रैल से 31 मई के बीच 40 दिनों में 18,91,217 श्रद्धालुओं ने चारों धाम के दर्शन किए। जबकि, इस बार 10 मई से शुरू हुई यात्रा में 18 जून तक (40 दिनों के बीच) 25,10,767 श्रद्धालु चारों धाम में दर्शन को पहुंच चुके हैं। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें– 1 जुलाई से बंद हो जाएंगे पंजाब नेशनल बैंक के ये सेंविग अकाउंट, क्या आपका भी है PNB में अकाउंट? तुरंत चेक करें नोटिस

कोविड के दौरान प्रभावित हुई थी यात्रा

वर्ष 2019 में चारों धाम 34,80,817 श्रद्धालु पहुंचे थे। जबकि वर्ष 2020 और 2021 में कोविड महामारी के चलते अधिकांश समय चारधाम यात्रा बाधित रही। वर्ष 2020 में महज 2,39,042 और वर्ष 2021 में 5,48,209 श्रद्धालु ही चारधाम पहुंचे। वर्ष 2022 में श्रद्धालुओं की संख्या में फिर उछाल आया और 46,27,292 श्रद्धालु चारधाम आए। वर्ष 2023 में यह आंकड़ा 56,18,497 पहुंच गया।

केदारनाथ धाम में सबसे अधिक श्रद्धालु

चारों धाम में सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन को पहुंच रहे हैं। बीते वर्ष से करीब 30 प्रतिशत श्रद्धालु सिर्फ केदारनाथ धाम आ रहे हैं। वर्ष 2023 में 19,61,025 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे थे। इस बार 40 दिनों में ही 9,17,413 श्रद्धालु केदारनाथ आ चुके हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top