India vs Afghanistan T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से गुरुवार को टकराएगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारत और राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान टीम बारबाडोस ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में भिड़ेंगी. आइए जानते हैं बारबाडोस में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड.
ये भी पढ़ें:- रोहित को 8 और कोहली को 6 बार आउट करने वाले लेजेंड ने खेला आखिरी मैच, पहले ओवर में विकेट लेना रही खासियत
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान से गुरुवार को टकराएगी. भारत ने ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मैच जीते जबकि एक मैच रद्द हो गया वहीं अफगानिस्तान की टीम भी 3 मैच जीतकर सुपर 8 में खेलने पहुंची है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारत और राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान टीम बारबाडोस ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में भिड़ेंगी. आइए जानते हैं बारबाडोस में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड.
भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 2 मुकाबले खेले हैं. ये मुकाबले भारत ने साल 2010 के टी20 विश्व कप में खेले थे. पहला मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2010 में 7 मई को खेला था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 49 रन से हराया था. इस मैच में रोहित शर्मा ने 46 गेंदों में 79 रन की पारी खेली थी. भारत मैच में 135 रन पर ही ऑलआउट हो गया था. वहीं, दूसरा मैच भारत ने इस मैदान पर ठीक 2 दिन बाद 9 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. जहां वेस्टइंडीज ने भारत को 14 रन से हराया था.
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: सुपर-8 में किस-किस से भिड़ेगा भारत, सामने आ गया ये पूरा शेड्यूल
यानी भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने दो में से दोनों मैच गंवाए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में क्या करते हैं. प्लेइंग इलेवन की बात करें तो भारत इस मुकाबले में अधिक स्पिनर्स के साथ जाना चाहेगा. अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज, करीम जनत और अजमतउल्लाह ओमरजमई जनवरी 2022 से स्पिनर्स के खिलाफ फंसते आए हैं. वे 13 बार लेफ्ट आर्म स्पिनर का शिकार हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- Kane Williamson : एक युग का अंत… विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकराया; चौंका देगी वजह!
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारुकी