Dindigul Farm & Winny Immigration IPO: गुरुवार से निवेश के लिए दो आईपीओ खुले हैं। इनमें डिंडीगुल फार्म और विन्नी इमिग्रेशन शामिल हैं। ये दोनों ही एसएमई आईपीओ (SME IPO) हैं। ये दोनों आईपीओ 24 जून तक खुले रहेंगे। मगर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहेगा और इन दो दिन आप इनमें आवेदन नहीं कर सकते। आगे जानिए इन दोनों आईपीओ की डिटेल।
ये भी पढ़ें– Aasaan Loans IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुल रहा है आसान लोन्स का IPO, जानें- क्या है साइज, प्राइस बैंड और GMP?
विन्नी इमिग्रेशन
विन्नी इमिग्रेशन का एसएमई आईपीओ गुरुवार 20 जून को खुलकर 24 जून को बंद होगा। जबकि आईपीओ के बाद 27 जून को इसकी लिस्टिंग होगी। कंपनी आईपीओ के जरिए 9.13 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 140 रु है।
लॉट साइज 1000 शेयरों की है। यानी कम से कम 1000 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 50 रु है।
ये भी पढ़ें– पहले दिन Durlax Top Surface IPO अब तक 4 गुना हुआ बुक, चेक करें लेटेस्ट GMP और अन्य डिटेल्स
डिंडीगुल फार्म
डिंडीगुल फार्म का एसएमई आईपीओ गुरुवार 20 जून को खुलकर 24 जून को बंद होगा। जबकि आईपीओ के बाद 27 जून को इसकी लिस्टिंग होगी। कंपनी आईपीओ के जरिए 34.83 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 51-54 रु है।
लॉट साइज 2000 शेयरों की है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 70 रु है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर दो IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।