JoSAA Counselling 2024: जोसा राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा. जोसा काउंसलिंग के लिए च्वॉइस फिल करने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
JoSAA Counselling 2024: आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की राउंड-1 काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज 20 जून को जारी होगा. जोसा काउंसलिंग के लिए च्वॉइस फिल करने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. सीट एलोकेशन रिजल्ट से पहले जोसा की ओर से दो मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:- कितनी बार करवा सकते हैं PPF Extension? जानिए इस स्कीम से जुड़े नियम
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स को 25 जून तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग का मौका मिलेगा. जिसमें फीस पेमेंट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया शामिल है. उम्मीदवारों को सीटों का आवंटन जेईई एडवांस्ड और जेईई मेन, प्राथमिकताओं, कैटेगरी और सीट की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- ITR Filing: अगर आपने 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया तो क्या होगा?
जोसा राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेके करें?
-सबसे पहले जोसा की वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
अब राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का लिंक ओपन करें.
-अब अपने लॉगिन डिटेल एंटर करके सबमिट करें.
-अब अगले पेज पर रिजल्ट चेक करें.
ये भी पढ़ें:- 1 जुलाई से बंद हो जाएंगे पंजाब नेशनल बैंक के ये सेंविग अकाउंट, क्या आपका भी है PNB में अकाउंट? तुरंत चेक करें नोटिस
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के बाद इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
जिन लोगों को सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें अपना प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा और सीट एक्सेप्टेंस फीस के तौर पर 35000 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को अपना डॉक्यूमेंट वेरीफाई करना होगा. इसके लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर, दो पासपोर्ट साइज फोटो, उम्मीदवार का शपथ पत्र, सीट एक्सेप्टेंस फीस पेमेंट का प्रमाण, वैध फोटो पहचान पत्र, जेईई एडवांस् 2024 प्रवेश पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, 12वीं की मार्कशीट, मेडिकल सर्टिफिकेट और कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) की जरूरत पड़ेगी.