All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज Tata Motors, BHEL, Adani Ports, Indus Tower समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 20 जून 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Motors, BHEL, Adani Ports, Indus Tower, Escorts Kubota, KEI Industries, Coal India, NTPC, Brigade Group, Gokaldas Exports, Avenue Supermarts, Polytex India, Sapphire Foods, Gensol Engineering, Lemon Tree जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- पहले दिन Durlax Top Surface IPO अब तक 4 गुना हुआ बुक, चेक करें लेटेस्ट GMP और अन्य डिटेल्स

Tata Motors

टाटा मोटर्स ने जिंस कीमतों में बढ़ोतरी के चलते 1 जुलाई, 2024 से अपने कमर्शियल वाहनों के दाम 2 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की है. टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी कमर्शियल वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी. यह अलग-अलग मॉडल और संस्करण के हिसाब से अलग अलग होगी. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से 1 अप्रैल, 2024 से कीमतों में 2 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की थी. 

BHEL

राजेश कुमार द्विवेदी ने 19 जून को बीएचईएल में निदेशक (फाइनेंस) का पद संभाला है और 2028 में अपने रिटायरमेंट तक इस पद पर रहेंगे. श्री कोप्पू सदाशिव मूर्ति की जगह राजेश कुमार द्विवेदी को कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नामित किया गया है.

ये भी पढ़ें:- Aasaan Loans IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुल रहा है आसान लोन्स का IPO, जानें- क्या है साइज, प्राइस बैंड और GMP?

Adani Ports

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के तहत संचालित चार बंदरगाहों को ‘कंटेनर बंदरगाह प्रदर्शन सूचकांक 2023’ में जगह दी गई है.  विश्व बैंक और एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस द्वारा विकसित यह सूचकांक प्रोडक्टिविटी, एफिशिएंसी और विश्वसनीयता जैसे मापदंडों पर बंदरगाहों के प्रदर्शन का आकलन करता है. 

Indus Tower

ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने टावर कारोबार से जुड़ी इंडस टावर्स में 18 फीसदी हिस्सेदारी 1.7 अरब यूरो (लगभग 15,300 करोड़ रुपये) में बेच दी है. वोडाफोन ने कहा कि वह इस राशि के बड़े हिस्से का उपयोग भारत में कंपनी की परिसंपत्तियों के एवज में बैंक से लिए गए 1.8 अरब यूरो के बकाया लोन का भुगतान करने में करेगी. वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने इंडस टावर्स लिमिटेड में 48.47 करोड़ शेयर बेच दिए, ये शेयर इंडस की शेयर पूंजी का 18 फीसदी हैं. 

ये भी पढ़ें:- 20 जून को खुलेगा Winny Immigration IPO: प्राइस बैंड, जीएमपी, टाइमलाइन सहित 10 बातें चेक करें

Escorts Kubota

कृषि उपकरण और निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने राजस्थान के घिलोठ में एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की अपनी योजना वापस ले ली है. कंपनी ने बताया कि उसने बड़े पैमाने की इस परियोजना के लिए सभी प्रमुख जरूरतों को पूरा नहीं कर पाने के कारण यह फैसला लिया है. कंपनी ने अगले तीन से चार साल में एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 4,500 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है. 

KEI Industries

19 जून को शुरू हुई हड़ताल के कारण राखोली और चिंचपाड़ा स्थित उसके संयंत्रों में परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है. कंपनी ने कहा कि उसके अन्य संयंत्रों में कोई हड़ताल नहीं है और वे इस मुद्दे को सुलझाने के लिए लेबर कांट्रैक्‍टर और वर्कर्स के साथ चर्चा कर रहे हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top