All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में VIP कल्चर के खिलाफ चला सीएम योगी का हंटर, 5280 गाड़ियों से उतारी लाल-नीली बत्ती

cm_yogi_adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीआइपी कल्चर को लेकर कड़ी नाराजगी जताने के बाद पुलिस ने अनाधिकृत रूप से वाहनों पर लगीं लाल-नीली बत्ती हूटर व प्रेशर हार्न उतरवाने की कार्रवाई तेज की है। खासकर बड़े शहरों में यातायात पुलिस ने हूटर व प्रेशर हार्न लगे वाहनों की चेकिंग बढ़ाई है। अभियान चलाकर अब तक 5280 वाहनों का चालान किया गया है।

ये भी पढ़ें:- Monsoon Weather Report: दिल्‍लीवालों अलर्ट हो जाओ…आज आएगी आंधी, इस राज्‍य में 35 गांव डूबे, मुंबई की हालत खराब

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीआइपी कल्चर को लेकर कड़ी नाराजगी जताने के बाद पुलिस ने अनाधिकृत रूप से वाहनों पर लगीं लाल-नीली बत्ती, हूटर व प्रेशर हार्न उतरवाने की कार्रवाई तेज की है। खासकर बड़े शहरों में यातायात पुलिस ने हूटर व प्रेशर हार्न लगे वाहनों की चेकिंग बढ़ाई है।

11 जून से शुरू किए गए अभियान के तहत यातायात पुलिस ने गुरुवार तक प्रदेश में 5280 वाहनों से लाल-नीली बत्ती, हूटर व प्रेशर हार्न उतरवाए और ऐसे वाहनों का चालान किया। एडीजी यातायात बीडी पाल्सन के अनुसार इनमें सर्वाधिक 1400 से अधिक ऐसे वाहनों के विरुद्ध गौतमबुद्धनगर में कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें:– दिल्‍ली शराब घोटाला: सीएम केजरीवाल को ED ने भेजा 9वां समन, पूछताछ के लिए 21 मार्च को तलब किया

यातायात पुलिस ने की कार्रवाई

यातायात पुलिस ने ऐसे निजी वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू की है, जिनमें पुलिस का लोगो (कलर) लगा है अथवा उत्तर प्रदेश शासन व भारत सरकार लिखा है। अभियान के तहत 11 से 18 जून के बीच पुलिस का लोगो लगे 10,1043 वाहनों की चेकिंग की गई और इनमें 9,356 वाहनों का चालान किया गया।

ये भी पढ़ें:– Budget 2024: व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण टैक्‍स पेयर्स को देंगी बड़ी राहत! आयकर छूट की सीमा बढ़कर हो जाएगी इतनी

इस अवधि में उप्र शासन व भारत सरकार लिखे 88,691 वाहनों की चेकिंग की गई और 6,608 वाहनों का चालान किया गया। पुलिस ने चालान से एक करोड़ रुपये से अधिक शमनशुल्क वसूला है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top