जोधपुर-जयपुर फ्लाइट में टर्बुलेंस इतना ज्यादा बढ़ गया कि यात्री घबराकर विमान में ही रोने लगे। क्रू सदस्यों ने उन्हें शांत कराया। जयपुर से दिल्ली की फ्लाइट भी निर्धारित समय से पांच घंटे देरी से उड़ान नहीं भर सकी। जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट जोधपुर से दोपहर 142 बजे जयपुर पहुंची। खराब मौसम के कारण विमान 25 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाता रहा।
ये भी पढ़ें– एयर इंडिया खोलेगी पायलट ट्रेनिंग स्कूल, हर साल 180 पायलटों को मिलेगी ट्रेनिंग, जल्द शुरू होगा परिचालन
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के जयपुर हवाई अड्डे पर गुरुवार को खराब मौसम के कारण जोधपुर, मुंबई और हैदराबाद से आने वाली तीन फ्लाइटें निर्धारित समय पर नहीं उतर सकीं। इस दौरान जोधपुर-जयपुर फ्लाइट में टर्बुलेंस इतना ज्यादा बढ़ गया कि यात्री घबराकर विमान में ही रोने लगे।
क्रू सदस्यों ने उन्हें शांत कराया। जयपुर से दिल्ली की फ्लाइट भी निर्धारित समय से पांच घंटे देरी से उड़ान नहीं भर सकी। जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट जोधपुर से दोपहर 1:42 बजे जयपुर पहुंची। खराब मौसम के कारण विमान 25 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाता रहा।
ये भी पढ़ें:– Summer Special Train: मुंबई से बनारस, छपरा जाना हुआ आसान, 6 स्पेशल ट्रेनों का हो गया इंतजाम, देखिए पूरा शेड्यूल
विस्तारा-इंडिगो के विमान आसमान में लगाते रहे चक्कर
विस्तारा एयरलाइंस का मुंबई से जयपुर आने वाला विमान और इंडिगो का हैदराबाद से जयपुर आने वाला विमान भी करीब आधे घंटे तक आसमान में चक्कर लगाते रहे। बाद में मौसम साफ होने के बाद दोनों विमान हवाई अड्डे पर उतारे जा सके।