All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

Jharkhand Crime: युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया हत्‍या की वारदात को अंजाम

crime

Jharkhand Crime News झारखंड में अपराधी जघन्य वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। ऐसा ही हत्या का एक सनसनीखेज मामला जमशेदपुर जिले से सामने आया है। यहां बाइक पर आए बदमाशों ने युवक को दौड़ाकर गोलियों से भून डाला। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:– Budget 2024: व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण टैक्‍स पेयर्स को देंगी बड़ी राहत! आयकर छूट की सीमा बढ़कर हो जाएगी इतनी

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jamshedpur Crime News: झारखंड के जमशेदपुर जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है। तीन बदमाशों ने यहां एक युवक को फिल्मी अंदाज में दौड़ाकर गोली मार दी। इससे युवक की मौत हो गई। 

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में लगातार आपराधिक वारदात हो रही है। बुधवार को अपराधियों ने एक बार फिर से आदित्यपुर थाना क्षेत्र के कल्पनापुरी में एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत (Jharkhand Crime) हो गई।

ये भी पढ़ें:– Summer Special Train: मुंबई से बनारस, छपरा जाना हुआ आसान, 6 स्पेशल ट्रेनों का हो गया इंतजाम, देखिए पूरा शेड्यूल

मृतक की पहचान बुलेटिन सिंह के पुत्र विवेक सिंह के रूप में की गई। घटना बुधवार रात आठ बजे की है। सूचना पर पुलिस (Jharkhand Police) मौके पर पहुंची। बताया जा रहा आपराधिक मामलों के आरोपित रहे विक्की नंदी के स्क्रैप का कारोबार विवेक सिंह देखता था।

युवक के शव के पास विलाप करते परिजन व जुटी भीड़।

इकलौता बेटा था विवेक

इधर, पुलिस (Jharkhand Police) को लोगों ने बताया कि आदित्यपुर के कल्पनापुरी पहाड़ी के समीप मैदान में विवेक सिंह बैठा हुआ था। एक ही बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में अपराधी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें– देश में लागू हो गया नया पोस्टल लॉ 2023, जानें- क्या हैं नये नियम?

विवेक को दौड़ाया और तीन गोलियां मार (Shoot) दी। मृतक मां-बाप का इकलौता बेटा था। घटना के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

उधर, घटना के बाद कालोनी के लोगों में आक्रोश है। लोगों ने एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की है। एसपी के आने के बाद ही शव को उठाने की बात कहते रहे।

ये भी पढ़ें– कहां गया स्विस बैंकों में रखा भारतीयों का पैसा? 4 साल में बदल गई तस्वीर, रिकाॅर्ड स्तर पर कम हुआ धन

गौरतलब है कि विक्की नंदी और उसके साथियों ने कदमा में आदित्यपुर (Adityapur News) राममडैया बस्ती के भोलू कुम्हार की गोली मारकर हत्या दी थी। मामले में विक्की सिंह आरोपित है और मामले में फरार है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top