All for Joomla All for Webmasters
ओडिशा

Odisha News: भुवनेश्वर में खोले जाएंगे राइस ATM, मशीन में राशन कार्ड डालते ही निकलेगा चावल

ओडिशा के खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्णचंद्र पात्रा ने बताया कि राजधानी भुवनेश्वर में राइस एटीएम खोले जाएंगे। यह प्रणाली आने वाले हफ्तों में भुवनेश्वर में शुरू हो जाएगी। बाद में राज्य के अन्य जिलों में भी राइस एटीएम खोले जाएंगे। कार्ड को मशीन पर डालेंगे तो चावल निकल आएगा। धान की खरीद को लेकर पात्रा ने कहा कि किसानों को परेशान करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में राइस एटीएम खोले जाएंगे। यह जानकारी खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्णचंद्र पात्रा ने आज दी है।

ये भी पढ़ें:- Unsecured Lending पर रिजर्व बैंक के गर्वनर का बड़ा बयान, कहा – एक्शन नहीं लिया जाता तो…

उन्होंने कहा कि राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए भुवनेश्वर में चावल एटीएम खोले जाएंगे। इसका लाभ कार्ड लाभार्थी को दिया जाएगा। कार्ड को मशीन पर डालेंगे तो चावल निकल आएगा। यह प्रणाली आने वाले हफ्तों में भुवनेश्वर में शुरू की जाएगी। बाद में प्रदेश के सभी जिलों में राइस एटीएम खोले जाएंगे।

3100 रुपये के हिसाब से होगी धान की खरीद

मंत्री पात्रा ने कहा कि किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने चुनावी घोषणापत्र में कहा है कि हम इस खरीफ सीजन से किसानों को 3,100 रुपये देंगे।

ये भी पढ़ें– कहां गया स्विस बैंकों में रखा भारतीयों का पैसा? 4 साल में बदल गई तस्वीर, रिकाॅर्ड स्तर पर कम हुआ धन

48 घंटे के भीतर किसानों को मिलेगा उनका पैसा 

पात्रा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कल धान को 2,300 रुपये प्रति क्विंटल करने के बाद हमें फायदा हुआ है। हमें 917 रुपये और चुकाने पड़ते थे, अब 800 रुपये देने होंगे। धान देने के 48 घंटे के भीतर किसानों को उनका पैसा मिल जाएगा। कोई कटौती नहीं की जाएगी। कटनी छंटनी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किसानों को परेशान करने पर होगी सख्त कार्रवाई

किसानों को प्रति क्विंटल धान के लिए 3,100 रुपये कैसे मिलेंगे, अब हम उस काम में लगे हुए हैं। हम इस खरीफ सीजन में भुगतान करना शुरू कर देंगे। कोई मिलर किसानों को परेशान नहीं कर सकता।

ये भी पढ़ें:- देश में लागू हो गया नया पोस्टल लॉ 2023, जानें- क्या हैं नये नियम?

पात्रा ने सख्त भरे लहजे में कहा कि किसानों को परेशान करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसान कई दिनों तक मंडियों के सामने नहीं बैठेंगे। खाद्य आपूर्ति मंत्री पात्रा ने कहा कि उनसे तत्काल धान खरीदा जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top