All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp वीडियो कॉल में आपका अवतार करेगा बातें, इस नए फीचर पर काम कर रहा ऐप

WhatsApp अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर की मदद से आप वीडियो और ऑडियो कॉल में अवतार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ हा आप अपने आस-पास के माहौल को अपने हिसाब से बदल सकते हैं। ये वॉट्सऐप कॉलिंग को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। आइये इसके बारे में जानते है।

ये भी पढ़ें:– दिल्‍ली शराब घोटाला: सीएम केजरीवाल को ED ने भेजा 9वां समन, पूछताछ के लिए 21 मार्च को तलब किया

टेक्नोलॉजी डेस्क नई दिल्ली। भारत के साथ-साथ दुनिया भर में लाखों ऐसे लोग हैं, जो वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से ऑप्शन लाता है। वीडियो और ऑडियो कॉलिंग भी इनमें से एक है। कॉलिंग WhatsApp का एक खास फीचर है, जिससे हम अपने नजदीकी और दूर के प्रियजनों से जुड़ सकते हैं।

अगर आप अक्सर WhatsApp पर कॉल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। वॉटसऐप कुछ नए और रोमांचक अपडेट लेकर आ रहा है। आपको बता दें कि मेटा प्लेटफॉर्म पर ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) ला रहा है, जो ज्यादा इंटरैक्टिव और बेहतर कॉलिंग अनुभव देगा। इसमें आप अवतार का उपयोग कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:– Budget 2024: व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण टैक्‍स पेयर्स को देंगी बड़ी राहत! आयकर छूट की सीमा बढ़कर हो जाएगी इतनी

मजेदार होगी वीडियो कॉलिंग

  • वॉट्सऐप के नए और अपकमिंग अपडेट पर नजर रखने वाली साइट WAbetainfo से पता चलता है कि WhatsApp वीडियो कॉल के लिए AR फीचर का परीक्षण कर रहा है।
  • इसमें कई तरह के कॉल इफेक्ट और फिल्टर को एक्सेस किया जा सकेगा। कॉल के दौरान यूजर मजेदार फिल्टर जोड़ने या स्मूद कॉम्प्लेक्शन के लिए टच-अप टूल का इस्तेमाल करने में समर्थ होंगे।
  • ये फीचर विजुअल अनुभव को बढ़ाने और वीडियो चैट को ज्यादा मजेदार बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

बैकग्राउंड ब्लर का होगा विकल्प

  • इसके साथ ही WhatsApp कॉल के दौरान आपके बैकग्राउंड को एडिट करने की क्षमता भी विकसित कर रहा है। यह ग्रुप कॉन्फ्रेंस के लिए एक गेम-चेंजर है, जिससे आप अपने आस-पास के माहौल को कस्टमाइज कर सकते हैं। ध्यान भटकाने वाली चीज़ों को धुंधला कर सकते हैं।
  • फिलहाल यह फीचर डेस्कटॉप ऐप पर भी उपलब्ध होगा, जो इसे प्रोफेशनल सेटिंग के लिए सटीक बैकग्राउंड कंट्रोल देगा।

ये भी पढ़ें:– Summer Special Train: मुंबई से बनारस, छपरा जाना हुआ आसान, 6 स्पेशल ट्रेनों का हो गया इंतजाम, देखिए पूरा शेड्यूल

आवतार का कर सकेंगे इस्तेमाल

  • इसके अलावा  WhatsApp यूजर को उनके रियल-टाइम वीडियो फीड को अवतारों से बदलने की अनुमति मिल सकती है।
  • इससे आप अधिक क्रिएटिव होंगे और अगर आप नहीं चाहते तो सामने वाला आपको देख नहीं सकेगा, बल्कि अवतार उसके सामने होगा।

कब आएगी सुविधा

फिलहाल ये AR सुविधाएं अभी विकास स्तर पर हैं, इसलिए अभी तक इसके रिलीज तिथि की कोई जानकारी नहीं है। AR के अलावा, हाल के अपडेट में Android के लिए एक नया कॉलिंग इंटरफेस शामिल है, जिसमें एक स्लीकर डिजाइन और बेहतर कॉल स्पष्टता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top