All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

प्‍याज 50, टमाटर 100 तो नींबू का भाव हुआ 160 रुपये किलो, क्‍यों लगी है सब्जियों के रेटों में आग

Vegetables Rate Hike- हरियाणा और पंजाब से गर्मी के कारण सब्जियों की आवक काफी कम हो गई है. हिमाचल में भी सब्जियों की फसल पर गर्म मौसम का नकारात्‍मक असर हुआ है. इस वजह से सप्‍लाई कम हो गई है.

नई दिल्‍ली. पिछले दस दिनों के अंदर ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. प्‍याज, टमाटर, लौकी और तुरई के साथ ही नींबू के रेट में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है. सब्‍जी विक्रेताओं का कहना है कि पिछले दो महीने से पड़ रही भयंकर गर्मी के कारण सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस वजह से आवक बहुत कम रह गई है. मांग के मुकाबले सप्‍लाई न होने से सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. मुंबई और बेंगलुरु में तो अब टमाटर 100 रुपये किलो बिकने लगा है. सप्‍ताह भर में ही नई दिल्‍ली में भी टमाटर का भाव दोगुना होकर रिटेल में 50 रुपये किलो तक जा पहुंचा है.

ये भी पढ़ेंअमेरिकी फर्म मॉर्गन स्टेनली ने 2083 करोड़ रु में Axis Bank की 0.5% हिस्सेदारी खरीदी

मानसून (Monsoon) के महीनों में आमतौर पर सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी होती है. लेकिन, इस बार अभी तक बारिश न होने पर भी सब्जियों की कीमतें आसमान पर हैं. इसका कारण उत्‍तर भारत में दो महीनों से पड़ रही भयंकर गर्मी है. हरियाणा और पंजाब से गर्मी के कारण सब्जियों की आवक काफी कम हो गई है. हिमाचल में भी सब्जियों की फसल पर गर्म मौसम का नकारात्‍मक असर हुआ है. इस वजह से सप्‍लाई कम हो गई है.

ये भी पढ़ेंPulses Stock: दाल और चने की जमाखोरी पर एक्शन! तय सीमा से ज्यादा स्टाॅक नहीं कर पाएंगे व्यापारी

हर सब्‍जी का बढ़ा भाव
नई दिल्‍ली की आजादपुर मंडी में 22 जून को थोक में टमाटर 30 रुपये किलो तक बिका. प्‍याज का थोक भाव आज आजादपुर मंडी में 36 रुपये किलो तक हो गया. कल के मुकाबले आज प्‍याज के भाव में हल्‍की तेजी देखी गई. शिमला मिर्च का थोक भाव 100 रुपये किलो हो गया है. वहीं, एक सप्‍ताह रिटेल में 30 रुपये किलो तक बिकने वाली तोरई 60 रुपये किलो हो गई है. वहीं लौकी का भाव भी दोगुना होकर 50 रुपये किलो हो गया है. नींबू का खुदरा भाव अब नई दिल्‍ली में 160 रुपये किलो तक हो चुका है. सब्जियों के साथ ही आम, अनार, तरबूज, खरबूज और पपीता जैसे फलों के रेट भी 25 से 30 फीसदी तक बढ गए हैं.

ये भी पढ़ेंफिक्‍स्‍ड डिपॉजिट या किसान विकास पत्र, कहां पैसा लगाने पर होगा ज्‍यादा फायदा? जानिए

टमाटर के भाव आगे स्थिर होने की उम्‍मीद
नई दिल्‍ली में टमाटर के भाव आज यानी 22 जून को आजादपुर मंडी में कल के मुकाबले प्रति क्रेट 100 रुपये टूटे. इसका कारण हिमाचल से ज्‍यादा टमाटर आना है. मंडी के व्‍यापारियों के अनुसार, आने वाले समय में हिमाचल की आवक बढेगी और हरियाणा के लाडवा और आसपास के क्षेत्रों से घटेगी. अगर बहुत ज्‍यादा बारिश नहीं होती है तो टमाटर के भाव स्थिर हो जाएंगे. लेकिन, अगर पिछले साल की तरह बारिश से हिमाचल से टमाटर की आवक बाधित हुई तो फिर रेट चढ सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top