एनटीए (NTA) द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि 25 से 27 जून 2024 के बीच होने वाली निर्धारित संयुक्त सीएसआईआर नेट परीक्षा अपरिहार्य परिस्थितियों और रसद मुद्दों के कारण स्थगित कर दी गई है. संशोधित परीक्षा तिथि जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट – csirnet.nta.ac.in के माध्यम से घोषित की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- JoSAA Counselling 2024: आज आएगा राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, प्रवेश के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
नई दिल्ली. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने शुक्रवार को संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून-2024 को स्थगित करने की घोषणा की है. यह परीक्षा 25 जून से 27 जून के बीच होने वाली थी. इस परीक्षा को भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आयोजित कराती है. बताया गया कि लॉजिस्टिक कारणों से परीक्षा स्थगित की जा रही है. नई तारीख जल्द ही वेबसाइट पर घोषणा की जाएगी.
एनटीए (NTA) द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि 25 से 27 जून 2024 के बीच होने वाली निर्धारित संयुक्त सीएसआईआर नेट परीक्षा अपरिहार्य परिस्थितियों और रसद मुद्दों के कारण स्थगित कर दी गई है. संशोधित परीक्षा तिथि जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट – csirnet.nta.ac.in के माध्यम से घोषित की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- योगी सरकार बना रही पेपर लीक कानून को लेकर सख्त प्लान, दोषियों को होगी उम्रकैद व लगेगा 1 करोड़ जुर्माना
NET का परीक्षा भी कैंसिल
गौरतलब है कि 19 जून को केंद्र सरकार ने परीक्षा की ‘ईमानदारी’ पर गंभीर सवालों के बीच 18 जून को हुए यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करने का आदेश दे दिया था. उनका कहना था कि बिहार जैसे राज्यों में क्वेश्चन पेपर लीक होने और प्रतिष्ठित नीट परीक्षा में अन्य अनियमितताओं के आरोपों के बीच नेट परीक्षा रद्द कर दी गई. आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और कई हाईकोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दायर की गईं हैं.
सीबीआई करेगी जांच
शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने के बाद मामले की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया था. मंत्रालय ने बताया कि यूजीसी-नेट परीक्षा इसलिए रद्द की गई कि ऐसी जानकारी मिली थी कि परीक्षा की मान-सम्मान से समझौता किया गया है.
ये भी पढ़ें:- JEE Advanced 2024 Result Date: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट कुछ ही देर में jeeadv.ac.in पर होगा जारी, ऐसे आसानी से करें चेक
पेन और पेपर मोड में हुई थी परीक्षा
मंत्रालय का यह फैसला, मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) में कथित अनियमितताओं को लेकर उपजे बड़े विवाद के बीच आया है और यह मुद्दा अब उच्चतम न्यायालय में है. परंपरा से हटकर, इस बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) एक ही दिन (18 जून) में “पेन और पेपर मोड” में आयोजित की गई, जिसमें 11 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.
जल्द ही आयोजित की होगी
शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिर से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए अलग से जानकारी साझा की जाएगी. यूजीसी-नेट परीक्षा के माध्यम से भारतीयों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और भारतीय विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में पीएचडी में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित की जाती है.