All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Weather: यूपी में गर्मी का काम तमाम कर देगी बारिश, अगले 5 दिन झमाझम बरसेंगे बादल, जानें ताजा अपडेट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद अब बारिश से राहत मिलने वाली है. यूपी वालों के लिए यह खुशखबरी मौसम विभाग से मिले ताजा अपडेट से है. आने वाले पांच दिनों तक झमाझम बारिश होने वाली है. इस दौरान प्रदेश की किन जिलों में बारिश होगी. आइए जानते हैं विस्तार से…

ये भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में VIP कल्चर के खिलाफ चला सीएम योगी का हंटर, 5280 गाड़ियों से उतारी लाल-नीली बत्ती

लखनऊः उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के राहत मिलने का समय आ गया है. लोग गर्मी से परेशान हैं, तो कहीं-कहीं हुई हल्की बारिश की वजह से उमस बढ़ गई है. ऐसे में बाहर चिलचिलाती धूप तो भीतर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन अब मौसम सुहावना होने वाला है. लखनऊ आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में अगले 5 दिन बारिश होने के आसार हैं.

उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने वाला है. यहां 22 जून से लेकर 26 जून यानी पांच दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान यूपी के 35 से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट आएगी. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. जिससे हीटवेव का असर खत्म हो जाएगा. लखनऊ मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.

ये भी पढ़ें:- Monsoon Weather Report: दिल्‍लीवालों अलर्ट हो जाओ…आज आएगी आंधी, इस राज्‍य में 35 गांव डूबे, मुंबई की हालत खराब

इन जिलों में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में 22 जून से लेकर 26 जून तक बारिश का अलर्ट जारी. सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, खैरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, गाजीपुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, झांसी, महोबा और ललितपुर समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं.

ये भी पढ़ें:– दिल्‍ली शराब घोटाला: सीएम केजरीवाल को ED ने भेजा 9वां समन, पूछताछ के लिए 21 मार्च को तलब किया

कहां कितना रहा तापमान
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वहीं न्यूनतम 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बाराबंकी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस, हरदोई में 40 डिग्री अधिकतम, न्यूनतम 29.5 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में अधिकतम 40, तो न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस, इटावा में अधिकतम 39, तो न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top