All for Joomla All for Webmasters
खेल

टी20 विश्व कप में मचाई खलबली, पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक लेकर किया कमाल

Pat Cummins

बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में हैट्रिक लेने का कमाल करने वाले इस अनुभवी गेंदबाज ने अगले ही मुकाबले में फिर से वही कारनामा अंजाम दिया. अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 8 मुकाबले में भी उन्होंने वैसा ही कमाल कर दिखाया.

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG T20 World Cup: बारबाडोस में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, अब तक कितने मैच जीते? कैसी होगी प्लेइंग XI, जानें सबकुछ

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी टी20 विश्व कप में इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में हैट्रिक लेने का कमाल करने वाले इस गेंदबाज ने अगले ही मुकाबले में फिर से वही कारनामा अंजाम दिया. अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 8 मुकाबले में भी उन्होंने एक और बार हैट्रिक लेने का कमाल कर दिखाया. मजे की बात यह है कि दोनों ही मैच में उन्होंने हैट्रिक दो ओवर में पूरा किया.

पैट कमिंस आईसीसी टी20 विश्व कप इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम दो लगातार मैच में हैट्रिक है. अफगानिस्तान के खिलाफ इस धुरंधर ने राशिद खान को 17.6 ओवर में आउट किया. इसके बाद जब नया ओवर लेकर आए तो करीम जन्नत को पहली बॉल पर आउट किया और फिर दूसरी बॉल पर गुलबदीन नाईब को चलता किया.

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup: पैट कमिंस की हैट्रिक के बाद बारिश… ऑस्ट्रेलिया को मिला फायदा, भारत की बराबरी पर आया

बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक
पैट कमिंस ने पिछले मैच में ही बांग्लादेश के खिलाफ भी ऐसी ही हैट्रिक ली थी. एक ओवर की लगातार तीन गेंद नहीं बल्कि दो ओवर में लगातार तीन गेंद पर यह कमाल किया था. उन्होंने 17.5 में महमूदुल्लाह को क्लीन बोल्ड किया और फिर अगली गेंद पर मेहदी हसन को एडम जम्पा के हाथों कैच करवाया. अगले ओवर में आते ही पहली बॉल पर तौहीद हृदय को आउट कर हैट्रिक पूरी की.

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup: विराट कोहली के खराब फॉर्म पर टीम इंडिया का आया बयान, बल्लेबाज कोच बोले- मैं खुश नहीं हूं, अगर वो…

अफगानिस्तान की उम्मीदों पर फेरा पानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान के ओपनर्स इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने शतकीय साझेदारी कर टीम को दमदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ही बैटर फिफ्टी जमाने के बाद आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस ने इस जोड़ी को तोड़ा और फिर एडम जम्पा ने लगातार विकेट निकालकर टीम के बड़े स्कोर की उम्मीदों को झटका दिया. आखिर में आकर पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर अफगानिस्तान को 6 विकेट पर 148 रन पर रोक दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top