All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

ट्रेन यात्री ध्यान दें… मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी जाने वालीं ये ट्रेन हो गईं कैंसिल, लखनऊ से गुजरने वाली गाड़ियों का बदला रूट

Train Latest News: बरौनी से 25 एवं 26 जून, 2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी. दरभंगा से 25 एवं 26 जून, 2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.

लखनऊः गर्मी की छुट्टियों का दौर चल रहा है. ऐसे में लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं या फिर प्लान बना चुके हैं. ऐसे में ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल,लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. यात्रियों की सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर एन.सी.एम.एल. गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य के लिए नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें:- GST Council Meeting: 53वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में हुए बड़े फैसले, रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट होगा सस्ता

रद्द की गई ट्रेनें-
1. लखनऊ एवं पाटलीपुत्र से 26 जून, 2024 को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ -पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस रद्द.
2. आनन्द विहार से 24 जून, 2024 को चलने वाली 04058 आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल रद्द.
3. मुजफ्फरपुर से 25 जून, 2024 को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार स्पेशल रद्द.
4. आनन्द विहार से 25 जून, 2024 को चलने वाली 04010 आनन्द विहार-जोगबनी स्पेशल रद्द.
5. जोगबनी से 27 जून, 2024 को चलने वाली 04009 जोगबनी-आनन्द विहार स्पेशल रद्द.
6. नई दिल्ली से 25 जून, 2024 को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल रद्द.
7. सीतामढ़ी से 25 जून, 2024 को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल रद्द.

ये भी पढ़ें:- GST Meet : आज होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, उर्वरक,ऑनलाइन गेमिंग सहित इन 5 मुद्दों पर हो सकता है बड़ा फैसला

परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने वाली ट्रेनें –
1. बरौनी से 25 एवं 26 जून, 2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.
2. दरभंगा से 25 एवं 26 जून, 2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.
3. नई दिल्ली से 25 एवं 26 जून, 2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.
4. गुवाहाटी से 24 जून, 2024 को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.
5. गुवाहाटी से 24 जून, 2024 को चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.

ये भी पढ़ें:-कुंडी खटखटा रहा मानसून… दिल्ली में 25 जून से गरजेंगे बदरा, झूमेंगे मोर-मोरनी, पूरे देश को गर्मी से मिलेगी राहत

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –
1. अमृतसर से 25 जून, 2024 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
2. काठगोदाम से 25 जून, 2024 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन – काठगोदाम से 24 जून, 2024 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top