All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Heatwave: दिल्ली में गर्मी का तांडव, सफदरजंग अस्पताल में लू से एक और मरीज की मौत; अब तक 30 लोगों की गई जान

दिल्ली में भीषण गर्मी और लू का तांडव देखने को मिल रहा है। राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में लू से एक और मरीज की मौत हो गई। अब तक लू से अस्पताल में 30 मरीजों की जान जा चुकी है। इसके अलावा अभी दस मरीज अभी वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। पांच अन्य मरीज जनरल वार्ड में हैं। उनकी हालत स्थिर है।

ये भी पढ़ें – Pulses Stock: दाल और चने की जमाखोरी पर एक्शन! तय सीमा से ज्यादा स्टाॅक नहीं कर पाएंगे व्यापारी

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में भीषण लू का दौर निकल चुका है। इसलिए अस्पतालों में लू से पीड़ित होकर अब मरीज नहीं पहुंच रहे हैं। उमस भरी गर्मी के कारण हीट एक्जर्शन से पीड़ित होकर एक-दो मरीज अस्पतालों में जरूर पहुंच रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में पहले से लू लगने के कारण कई मरीज भर्ती है जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें – प्‍याज 50, टमाटर 100 तो नींबू का भाव हुआ 160 रुपये किलो, क्‍यों लगी है सब्जियों के रेटों में आग

इस बीच सफदरजंग अस्पताल में लू से पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई। इस वजह से सफदरजंग अस्पताल में लू के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।

सफदरजंग अस्पताल प्रशासन के अनुसार अस्पताल में एक महीने में लू से पीड़ित कुल 90 मरीज भर्ती कराए जा चुके हैं। जिसमें से 67 मरीज 16 जून के बाद भर्ती कराए गए।

ये भी पढ़ें– अमेरिकी फर्म मॉर्गन स्टेनली ने 2083 करोड़ रु में Axis Bank की 0.5% हिस्सेदारी खरीदी

पांच अन्य मरीज जनरल वार्ड में भर्ती

इस तरह करीब तीन चौथाई मरीज आठ दिन के अंदर अस्पताल में भर्ती हुए। मौजूदा समय में इस अस्पताल में लू से पीड़ित 15 मरीज भर्ती हैं। जिसमें से दस मरीज आइसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

ये भी पढ़ें– फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट या किसान विकास पत्र, कहां पैसा लगाने पर होगा ज्‍यादा फायदा? जानिए

इस वजह से उन मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा पांच अन्य मरीज जनरल वार्ड में हैं। उनकी हालत स्थिर है। आरएमएल अस्पताल में भी लू से पीड़ित अभी कई मरीज भर्ती हैं।

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, आज रविवार को राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक है।

विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 67 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top