Monsoon 2024 पहाड़ों पर लंबे इंतजार के बाद सूखे का टोटा अब खत्म होने जा रहा है। यहां प्री मानसून शावर बरसने लगे हैं। शनिवार सुबह धूप खिलने के बाद नैनीताल में एकाएक बादल छा गए और दोपहर में वर्षा शुरू हो गई। मौसम विभाग ने 25 जून से राज्य में मानसूनी वर्षा शुरू होने की पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें– अब तो बरसो बदरा… दिल्लीवालों को मानसून का बेसब्री से इंतजार, बिहार का खत्म, UP को अभी भी आस, पढ़ें IMD अपडेट
जागरण संवाददाता, नैनीताल । Monsoon 2024: सरोवर नगरी में शनिवार को प्री मानसून शावर झूमकर बरसे। इससे यहां का मौसम सुहावना हो चला है। इस बीच देश के विभिन्न हिस्सों से यहां सैर सपाटे के लिए पहुंचे पर्यटकों ने प्री मानसूनी वर्षा का भरपूर लुत्फ उठाया और अपनी यात्रा को यादगार बनाया।
लंबे इंतजार के बाद सूखे का टोटा अब खत्म
इधर मौसम विभाग ने 25 जून से राज्य में मानसूनी वर्षा शुरू होने की पूर्वानुमान जारी कर दिया है। पहाड़ों पर लंबे इंतजार के बाद सूखे का टोटा अब खत्म होने जा रहा है। यहां प्री मानसून शावर बरसने लगे हैं। शनिवार सुबह धूप खिलने के बाद नैनीताल में एकाएक बादल छा गए और दोपहर में वर्षा शुरू हो गई। कभी तेज तो कभी हल्की वर्षा यहां कई बार हुई।
ये भी पढ़ें– GST Council Meeting: 53वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में हुए बड़े फैसले, रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट होगा सस्ता
मौसम का अचानक मिजाज बदलने से यहां नैनी झील में नौकायन कर रहे और माल रोड व पंत पार्क पार्क तथा तिब्बती बाजार में टहल रहे सैलानियों को फजीहत का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बीच कई पर्यटकों ने वर्षा में भीगकर खूब मस्ती भी की। शहर में ऊंचाई वाले पर्यटन स्थलों की सैर पर गए अधिकांश सैलानी इस दौरान बुरी तरह भीग गए।
बारिश थमने के बाद भी यहां काफी देर तक घने बादल आसमान में डेरा डाले रहे। इससे तापमान में गिरावट आ चली है। मौसम विभाग के निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक अब यहां वर्षा का दौर जारी रहेगा। मानसून अपने निश्चित समय पर पहुंचने जा रहा है। आगामी तीन दिन बाद मानसून दस्तक दे देगा। इस बार मानसूनी वर्षा की मात्रा अधिक रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें– GST Meet : आज होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, उर्वरक,ऑनलाइन गेमिंग सहित इन 5 मुद्दों पर हो सकता है बड़ा फैसला
जून व जुलाई में वर्षा की मात्रा सामान्य रहने की उम्मीद है और अगस्त व सितंबर में अधिक पानी बरसेगा। उन्होंने बताया कि 25 से 27 जून के बीच मानसून पूरे राज्य में पहुंच जाएगा। इधर आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान के पर्यावरण विज्ञानी डा. नरेंद्र सिंह के अनुसार इस बार ला नीना का खासा असर मानसून में देखने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।
अफसर को किया अलर्ट
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 24 से 26 जून एवं 29 जून तक ओरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। अलर्ट को देखते हुए एडीएम पीआर चौहान ने निर्देश दिए हैं कि बारिश, आंधी, तूफान के कारण मार्ग बाधित होने, संवेदनशील क्षेत्रों मे होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने हेतु जनपद के समस्त अधिकारी अलर्ट पर रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- 50MP के सेल्फी कैमरा वाले दो नए फोन लाया Oppo, मिलेगी 80W की चार्जिंग, तगड़े AI फीचर भी
एडीएम ने कहा कि समस्त जिला, परगना, ब्लाक एवं संबंधित क्षेत्र के अधिकारी मुख्यालय पर बने रहेंगे तथा अधिकारी, कर्मचारी अपने मोबाइल 24 घंटे ऑन रखेंगे तथा प्रत्येक घंटे की आपदा संबंधी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र 05946-231178 व 231179 तथा ट्रोल फ्री नंबर1077 पर आवश्यक रूप से सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।