All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Realme के दो सस्ते फोन हुए लॉन्च, बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा स्मूद डिस्प्ले भी, जानें कीमत

Realme V60 और Realme V60s को चीन में लॉन्च किया गया है. इन दोनों ही फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं.

नई दिल्ली. Realme V60 और Realme V60s को चीन में लॉन्च किया गया है. ये एंट्री लेवल फोन्स हैं. इनमें काफी एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इनमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 8GB तक रैम, सिंगल 32-रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:- 50MP के सेल्फी कैमरा वाले दो नए फोन लाया Oppo, मिलेगी 80W की चार्जिंग, तगड़े AI फीचर भी

Realme V60 की कीमत 6GB+128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए CNY 1,199 (लगभग 13,800 रुपये) से शुरू होती है, जबकि हैंडसेट को 8GB+256GB वेरिएंट में भी उतारा गया है, जिसकी कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,100 रुपये) है.

वहीं, Realme V60s में स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशन हैं, लेकिन ये चीन में ज़्यादा कीमत पर उपलब्ध है. Realme V60s की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,100 रुपये) से शुरू होती है जबकि 8+256GB मॉडल की कीमत CNY 1,799 (20,700 रुपये) है.

ये भी पढ़ें:- Oppo A3 Pro: 5000 mAh बैटरी और 64MP कैमरा वाला फोन हुआ लॉन्च, ऑफर्स में करें खरीदारी

Realme V60 और Realme V60s दोनों ही स्टार गोल्ड और फ़िरोज़ी ग्रीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं और हैंडसेट्स को Realme के ऑनलाइन स्टोर के जरिए चीन में खरीदा जा सकेगा.

Realme V60 और Realme V60s के स्पेसिफिकेशन्स

Realme V60 और Realme V60s दोनों ही डुअल सिम स्मार्टफोन हैं जो Android 14 पर Realme UI 5 के साथ चलते हैं. इनमें 6.67-इंच HD+ (720×1,604 पिक्सल) LCD स्क्रीन है जिसकी पीक ब्राइटनेस 625 निट्स है और रिफ्रेश रेट 50Hz से 120Hz के बीच है.

ये भी पढ़ें:- Nokia वाली कंपनी का नया फोन, मिलेगा 108MP का कैमरा, ऐपल वाला बेहद खास फीचर भी

कंपनी ने Realme V60 और Realme V60s में 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है. इनमें 8GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट है. फोटो और वीडियो के लिए दोनों हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा सेंसर है. फ्रंट में कंपनी ने सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. Realme V60 और Realme V60s में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top