All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

जानिए Falcon Technoprojects India IPO के शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के स्टेप्स और जीएमपी

IPO

शेयरों के अलॉटमेंट को 24 जून को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है और लिस्टिंग 26 जून को संभावित है. शेयर के अलॉटमेंट स्टेटस को आप रजिस्ट्रार की वेबसाइट जो इस इश्यू में केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है पर जाकर चेक कर सकते हैं.

यहां आसान स्टेप्स के जरिये रजिस्ट्रार की वेबसाइट से अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के बारे में बताया गया है.

ये भी पढ़ें – GP Eco Solutions India IPO: 24 जून को शेयर बाजार में लिस्टिंग, फायदे-घाटे को लेकर क्या सिग्नल दे रहा ग्रे मार्केट

स्टेप 1: केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (https://ris.kfintech.com/ipostatus/) की वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2 : दी गई पांच लिंक में से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: सेलेक्ट आईपीओ के ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम चुने.

स्टेप 4 : पैन नंबर या एप्लिकेशन नंबर या डिमैट विवरण दर्ज करें.

स्टेप 5: Captcha दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस के बारे में जानें.

ये भी पढ़ें – Suzlon Share Price Target: मल्टीबैगर सुजलॉन एनर्जी स्टॉक 5 फीसदी उछला, पहली बार अप्रैल 2011 के लेवल को किया पार; जानें अभी कितनी दिखेगी तेजी

यह आईपीओ 13.69 करोड़ रुपये और 14.88 लाख शेयरों का फिक्स्ड प्राइस इश्यू है. इस इश्यू से प्राप्त धनराशि का उपयोग कंपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी.

फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड भारत भर में अपने ग्राहकों को मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सर्विस प्रदान करता है और पेट्रोलियम रिफाइनरियों, हाउसिंग एस्टेट्स, न्यूक्लियर पावर, कंस्ट्रक्शन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है.

कंपनी मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग (एमईपी) सेवाएं प्रदान करती है. इन सेवाओं में एकीकृत मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सिस्टम का डिज़ाइन, सेलेक्शन और इंस्टालेशन शामिल है. इसमें एयर कंडीशनिंग, पावर और लाइटिंग सिस्टम, वाटर सप्लाई, फायर प्रोटेक्शन का इंस्टालेशन शामिल है.

ये भी पढ़ें – ₹36 पर जाएगा यह पावर शेयर, कर्ज फ्री हो गई है कंपनी, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, देगा मुनाफा

वर्ष 2014 में स्थापित कंपनी ने 31 जनवरी 2024 को समाप्त हुई अवधि में 10.36 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 86.98 लाख रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स अर्जित किया था.

बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Falcon Technoprojects India SME IPO GMP दो रुपये है.

कुंवरजी फिनस्टॉक प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top