All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ICICI Bank की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस को कर सकते हैं लॉक-अनलॉक, बैंकिंग इंडस्ट्री में पहली बार आया ऐसा फीचर

ICICI Bank: ICICI Bank की इंटरनेट, केडिट, डेबिट कार्ड की सर्विस को लॉक अनलॉक कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने ‘स्मार्टलॉक’ लॉन्च किया है। ये एक सुरक्षा उपाय है जिसके जरिये ग्राहक बैंकिंग सर्विस को तुरंत लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। ये काम ग्राहक फोन या ई-मेल के माध्यम से ग्राहक सेवा कार्यकारी (Customer Care) की मदद के बिना कर सकते हैं। स्मार्टलॉक कई बैंकिंग सर्विस को लॉक और अनलॉक कर सकता है।

ये भी पढ़ें – LPG सिलेंडर की बुकिंग पर मिलेगा 10 फीसदी कैशबैक, बस बनवाना होगा यह क्रेडिट कार्ड

iMobile पे ऐप कस्टमर को लॉक और अनलॉक करन में मदद करेगा। यह ग्राहकों को एक बटन पर क्लिक करके इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई (बैंक खाते से जुड़े अन्य यूपीआई ऐप से पेमेंट), क्रेडिट और डेबिट कार्ड तक पहुंच को लॉक/अनलॉक करने में मदद करता है। ‘स्मार्टलॉक’, भारतीय बैंकिंग एरिया में अपनी तरह का पहला उपाय है, जो ग्राहकों को आईमोबाइल पे को लॉक/अनलॉक करने की भी अनुमति देता है।

ये भी पढ़ें – PM Surya Ghar: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर 1 लाख से अधिक सब्सिडी, फायदा उठाने के लिए ऐसे करें अप्लाई

ग्राहक इस सर्विस का उपयोग किसी निश्चित पीरियड के दौरान किसी स्पेशल बैंकिंग सर्विस को एक्टिव और निष्क्रिय करने के लिए कर सकते हैं। संभावित धोखाधड़ी वाले ट्रांजेक्शन के मामले में भी वे इसका उपयोग कर सकते हैं।

स्मार्टलॉक के बारे में आईसीआईसीआई बैंक के प्रमुख डिजिटल चैनल और पार्टनरशिप सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा कि स्मार्टलॉक’ का लॉन्च ग्राहकों के खातों की सुरक्षा को मजबूत करने और उनके हितों की रक्षा करने के लिए बैंक का एक और प्रयास है। यह डू-इट-योरसेल्फ (DIY) सुविधा ग्राहकों को एक ही स्थान पर अपने हाथों से बैंकिंग सर्विस के लिए बढ़ी हुई सुरक्षा की सुविधा देती है।

ये भी पढ़ें – RBI का ऑर्डर, 1 जुलाई से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट का तरीका, चेक कर लें डिटेल्स

‘स्मार्टलॉक’ सर्विस इस्तेमाल करने का तरीका:

स्टेप 1: आईमोबाइल पे में लॉग इन करें।

स्टेप 2: होम स्क्रीन के निचले दाएं कोने पर ‘स्मार्टलॉक’ सर्विस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: उन प्रमुख बैंकिंग सेवाओं पर क्लिक करें जिन्हें आप लॉक/अनलॉक करना चाहते हैं।

स्टेप 4: वैरिफाई करने के लिए स्वाइप करें

‘आईमोबाइल पे’ का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, किसी भी बैंक के ग्राहक अपने बैंक खाते को ऐप से लिंक कर सकते हैं, एक यूपीआई आईडी जेनरेट कर सकते हैं और ट्रांजेक्शन शुरू कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top