All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Suzlon Share Price Target: मल्टीबैगर सुजलॉन एनर्जी स्टॉक 5 फीसदी उछला, पहली बार अप्रैल 2011 के लेवल को किया पार; जानें अभी कितनी दिखेगी तेजी

Suzlon Share Price Target: हाल के सालों में रिन्यूएबल एनर्जी के शेयरों ने शेयर बाजार पर काफी तेजी पाई है, जो हर दिन नए लेवल बना रहा है। सुजलॉन एनर्जी इस क्षेत्र में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला स्टॉक के रूप में उभरा है। आज के कारोबार में कंपनी के शेयरों में 5% की तेजी आई और यह 53 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह अप्रैल 2011 के बाद पहली बार देखा गया है। 2008 और 2019 के बीच लंबे समय तक गिरावट का सामना करने के बाद, शेयरों ने 2020 में 246% की बढ़त के साथ उल्लेखनीय रूप से वापसी की है।

ये भी पढ़ें– Upcoming IPO : अगले हफ्ते खुलेंगे ये दो मेनबोर्ड IPO, आपको भी लगाने चाहिए पैसे या नहीं, जानिए

Suzlon Share Price Target: Expert की सलाह

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने इस शेयर को लेकर कहा कि कई दिनों के साइडवेज कंसॉलिडेशन के बाद स्टॉक ने सकारात्मक ब्रेकआउट दिया है, जो आशावाद में वृद्धि दर्शाता है। इसके अलावा, कीमत महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर बनी हुई है। RSI एक बुलिश क्रॉसओवर में है और बढ़ रहा है। ऐसे में दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट रूपक डे (Rupak De) ने इसमें 53 रुपये पर खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने इसमें Target Price 60 रुपये बताया है, जबकि 49 रुपये का Stop Loss बताया है।

ये भी पढ़ें– Allied Blenders and Distillers IPO: 25 जून को खुलेगा व्हिस्की कंपनी का आईपीओ, 1500 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

Suzlon Share Price History

अगले सालों में शेयरों में तेजी जारी रही, वर्ष 2021 में 60%, वर्ष 2022 में 13% और पिछले कैलेंडर वर्ष में 260% की प्रभावशाली वृद्धि हुई। इस साल अब तक, यह 42% तक बढ़ चुका है। शेयरों में यह मजबूत तेजी कंपनी के लगातार ऑर्डर जीतने तथा कर्ज में कमी और अच्छे मैनेजमेंट पर फोकस के कारण है।

ये भी पढ़ें– GP Eco Solutions India IPO: 24 जून को शेयर बाजार में लिस्टिंग, फायदे-घाटे को लेकर क्या सिग्नल दे रहा ग्रे मार्केट

About Suzlon: सुजलॉन समूह का 17 देशों में लगभग 20.7 गीगावाट पवन ऊर्जा क्षमता

सुजलॉन समूह दुनिया में सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी समाधान प्रदाताओं में से एक है, जिसकी 17 देशों में लगभग 20.7 गीगावाट पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित है। भारत के पुणे में सुजलॉन वन अर्थ में मुख्यालय वाले इस समूह में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियाँ शामिल हैं।

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी देश की सबसे बड़ी पवन ऊर्जा सेवा फर्म है, जिसके पास पवन ऊर्जा परिसंपत्तियों में 14.7 गीगावाट से अधिक का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है। समूह के पास भारत के बाहर 6 गीगावाट की स्थापित क्षमता है। सुजलॉन 2 मेगावाट और 3 मेगावाट की पवन टर्बाइन श्रृंखला के नेतृत्व में एक व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो प्रदान करता है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top