Hyderabad Dog Attack Video: राजेश्वरी नाम की महिला जब सुबह टहलने के लिए निकली थीं तो सोसायटी के अंदर आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उनपर हमला कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
Telangana Dog Attack: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला पर मार्निंग वॉक के दौरान 15-20 कुत्तों ने हमला कर दिया. जिसमें उन्हें चोटें आई हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
राजेश्वरी नाम की महिला पर 21 जून की सुबह कुत्तों ने हमला किया था. पीड़िता राजेश्वरी ने बताया कि, ‘मैं हर रोज सुबह टहलने जाती हूं. उस दिन जब मैं तीसरे और चौथे ब्लॉक के बीच टहल रही थी, तो वहां दो कुत्ते थे. मैंने उन्हें देखा और उनसे दूर चली गई, लेकिन उनमें से एक कुत्ता भौंका और फिर वहां कई सारे कुत्ते आ गए और मुझ पर हमला करने लगे.’
ये भी पढ़ें– Bandar Ka Video: महिला से कोई दुश्मनी निकालने लगा बंदर, चुपके से आया और बाल उखाड़ने लगा | देखें वीडियो
कार-स्कूटर को आता देख भाग गए कुत्ते
उन्होंने बताया, ‘मैंने उन्हें डराने की कोशिश की क्योंकि वे मुझे घेर रहे थे. मैं गिर गई और कुत्तों ने मुझ पर हमला करना शुरू कर दिया. मैं उठी, इसी बीच एक कार और एक स्कूटर पर एक लड़का दूसरी तरफ से आया. कुत्ते उन्हें देखकर भाग गए. चौकीदार भी आया और उन्हें डराकर भगा दिया.’
‘कुत्तों को परिसर में घुसने से रोकने पर कर देते हैं केस’
राजेश्वरी ने कहा, ‘अगर मेरी जगह पर कोई बच्चा होता, तो कुत्ते जरूर बच्चे को मार देते. मेरे घर में दो पालतू कुत्ते हैं और इसलिए मैं कुत्तों को संभाल सकती थी. करीब 15 कुत्तों ने मुझ पर हमला किया था. कई लोग इस तरह से पीड़ित हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहा है. जब हम कुत्तों को परिसर में घुसने से रोकते हैं, तो कुछ लोग हम पर केस कर देते हैं कि हम कुत्तों को खाना नहीं खाने दे रहे हैं.’
ये भी पढ़ें– Hiran Ka Video: शीशा तोड़कर चलती बस में जा घुसा हिरण, देखते ही हिल गया ड्राइवर | देखें वीडियो
कुत्ते ने ली थी नवजात की जान
तेलंगाना में आवारा कुत्तों के हमले बढ़ते जा रहे हैं. बीते सोमवार को ही महबूबाबाद जिले में आवारा कुत्ते के काटने से एक माह के बच्चे की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया था कि ये घटना सोमवार को थोरूर मंडल के मादिपल्ली गांव में हुई थी. एक आवारा कुत्ता घर में घुस आया और सोते हुए 42 दिन के मासूम को काट लिया.
ये भी पढ़ें– रानू मंडल के बाद वायरल हुई ये दादी, यूजर्स को याद आई लता मंगेशकर- Video Viral
उन्होंने बताया कि बच्चे की मां घर के सामने ही काम कर रही थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. महिला अभी कुछ दिन पहले ही अपने माता-पिता के घर आई थी.