All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

वकील कादरी की हत्या मामला: बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां कयूम ने रची थी साजिश, ऐसे हुआ खुलासा

वरिष्ठ वकील और हुर्रियत नेता मियां कयूम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें वकील बाबर कादरी हत्याकांड में साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सितंबर 2020 में बाबर कादरी की उनके आवास पर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का षड्यंत्र रचने के मामले में अब कश्मीर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां कयूम को अरेस्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें:- HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक के ग्राहक 1 जुलाई से नहीं कर पाएंगे PhonePe, Cred, BillDesk के जरिये क्रेडिट कार्ड पेमेंट, RBI के नए नियम

एएनआई, श्रीनगर। कश्मीर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां कयूम को 2020 में एक वकील की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने उनके अरेस्ट होने की जानकारी दी।

बाबर कादरी की साल 2020 में हवाल शहर इलाके में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह वकील होने के साथ-साथ एक टीवी समाचार चैनल के पैनलिस्ट भी थे।

ये भी पढ़ें:- Airtel यूजर्स ध्यान दें, मोबाइल रिचार्ज पर पाएं 25 फीसदी कैशबैक, बस करना होगा यह काम

जांच के दौरान नाम कयूम का नाम आया सामने

मियां कयूम की गिरफ्तारी को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वकील मियां कयूम को कादरी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के दौरान यह सामने आया कि कयूम इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता थे और कादरी की हत्या के पीछे उनका हाथ था। इस बाबत उनसे पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:-  LPG सिलेंडर की बुकिंग पर मिलेगा 10 फीसदी कैशबैक, बस बनवाना होगा यह क्रेडिट कार्ड

हाईकोर्ट जज  इकबाल वानी के ससुर हैं कयूम

बता दें कि कयूम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के जज जावेद इकबाल वानी के ससुर हैं। पुलिस ने कादरी की हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। बाद में मामला जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) को सौंप दिया गया।

पुलिस ने घोषित किया था 10 लाख का इनाम

अगस्त 2022 में, पुलिस ने श्रीनगर में कयूम और दो अन्य वकीलों के आवासों पर तलाशी ली। जांच के तहत उनके पास से डिजिटल उपकरण, बैंक स्टेटमेंट और अन्य डॉक्यूमेंट्स जब्त किए गए थे।

ये भी पढ़ें:- JEE Advanced 2024 Result Date: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट कुछ ही देर में jeeadv.ac.in पर होगा जारी, ऐसे आसानी से करें चेक

पिछले साल सितंबर में एसआईए ने कादरी के हत्यारों के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी।

कादरी बार एसोसिएशन नेतृत्व, विशेषकर कयूम के मुखर आलोचक थे और मारे जाने से तीन दिन पहले उन्होंने अपनी जान को खतरा होने का दावा किया था।

पुलिस ने यह भी कहा था कि अगस्त 2021 में एक मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) कमांडर साकिब मंजूर कादरी की हत्या के लिए जिम्मेदार था। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top