CUET UG 2024 Answer Key: देशभर में सीयूईटी यूजी परीक्षा मई में हुई थी. इसमें शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी सीयूईटी यूजी आंसर की और रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. सीयूईटी यूजी 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET पर चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- JEE Advanced 2024 Result Date: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट कुछ ही देर में jeeadv.ac.in पर होगा जारी, ऐसे आसानी से करें चेक
नई दिल्ली (CUET UG 2024 Answer Key). इस साल 14,90,293 अभ्यर्थियों ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 1 लाख से ज्यादा युवाओं ने परीक्षा छोड़ दी थी. कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए उत्साहित सभी अभ्यर्थी सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फिलहाल सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट पर कोई अपडेट नहीं दिया है (CUET UG 2024 Result). सीयूईटी यूजी रिजल्ट से पहले उसकी आंसर की जारी की जाएगी.
नीट यूजी पेपर लीक मामले के बाद से एनटीए लगातार चर्चा में है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ऊपर कई परीक्षाओं की जिम्मेदारी है. नीट के बाद एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा भी आयोजित करवाई थी. बता दें कि एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 24 मई, 2024 के बीच हुई थी. कुछ परीक्षा केंद्रों पर पेपर कैंसिल होने की वजह से वहां एग्जाम 28 मई, 2024 को आयोजित किया गया था. सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी अपडेट्स exams.nta.ac.in/CUET पर रिलीज किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- JoSAA Counselling 2024: आज आएगा राउंड-1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, प्रवेश के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
CUET UG Result: सीयूईटी यूजी रिजल्ट कब आएगा?
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 30 जून, 2024 को संभावित है. हालांकि नीट यूजी विवाद और एनटीए प्रमुख के बदले जाने की स्थिति में यह डेट चेंज भी हो सकती है. एनटीए का कोई भी ऑफिशियल फिलहाल सीयूईटी पर चर्चा नहीं कर रहा है. सीयूईटी का फुल फॉर्म कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है. यह परीक्षा विभन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और डीम्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आयोजित की गई थी. एडमिशन प्रक्रिया में देरी से बचने के लिए सीयूईटी रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है.
CUET UG Answer Key 2024: सीयूईटी यूजी आंसर की कब आएगी?
सीयूईटी यूजी रिजल्ट से पहले उसकी आंसर की रिलीज की जाएगी. सीयूईटी यूजी आंसर की देखकर अभ्यर्थी अपने मार्क्स का अंदाजा लगा सकते हैं. सभी कैंडिडेट्स को सीयूईटी यूजी 2024 आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाने का अवसर भी दिया जाएगा. आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की रिलीज की जाएगी और फिर सीयूईटी यूजी रिजल्ट आएगा. सीयूईटी यूजी आंसर की एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET पर अपलोड की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- UGC NET: 25 से 27 जून को होने वाली CSIR की परीक्षा स्थगित, NTA ने बताई ये वजह
CUET UG 2024 Answer Key: सीयूईटी यूजी आंसर की कैसे डाउनलोड करें?
सीयूईटी यूजी आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1- सीयूईटी यूजी आंसर की 2024 रिलीज होने के बाद उसे डाउनलोड के लिए एनटीए की वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाना होगा.
2- वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- फिर सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन एंटर करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.
4- सीयूईटी यूजी आंसर की आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी. उसे डाउनलोड कर लें.