Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में मंगलवार (25 जून) को दबाव दिखाई दे रहा है. भारतीय वायदा बाजार में आज सुबह मेटल्स में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था. अगर MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर नजर डालें तो सोना 106 रुपये के करीब गिरावट लेकर 71,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 71,791 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 100 रुपये गिरकर 88,888 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला. कल 88,999 रुपये पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें:- आज बिकेंगे 96 हजार करोड़ के स्पेक्ट्रम, टेलीकॉम कंपनियां लगाएंगी बोली, आपके नेटवर्क पर क्या होगा असर?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के बावजूद वायदा बाजार में गिरावट दर्ज हुई है. कल सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में आधा परसेंट की बढ़त के साथ 2345 डॉलर पर पहुंचा था तो चांदी 30 डॉलर के पास गई थी. डॉलर में नरमी के बाद सोने में तेजी दर्ज हुई थी. अमेरिकी में इस हफ्ते महंगाई के आंकड़ों का इंतजार है, जिससे सितंबर पॉलिसी में ब्याज दरों पर थोड़ी और स्पष्टता आने की उम्मीद है. इसके पहले यूएस स्पॉट गोल्ड 0.54% चढ़कर 2,332 डॉलर प्रति औंस पर था. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.6% ऊपर 2,344 डॉलर प्रति औंस पर था.
ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel: 25 जून की सुबह-सुबह क्या पेट्रोल डीजल की कीमतों में आई कमी? चेक करिए अपने शहर का हाल
सर्राफा बाजार में टूटे सोने-चांदी के दाम
अगर दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें तो कल यहां भी धातुओं के दामों में गिरावट आई थी.राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 120 रुपये के नुकसान के साथ 72,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी पिछले बंद भाव के मुकाबले 400 रुपये की गिरावट के साथ 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एक्सपर्ट ने कहा कि शुक्रवार को जारी अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस पीएमआई आंकड़ों के उम्मीद से अधिक मजबूत होने के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई, जिससे व्यापारियों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के समय पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा.