All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Maruti Fronx Offer: फ्रॉन्क्स पर बंपर ऑफर, नए एडिशन के लाॅन्च होते ही घट गई कीमत

फ्रॉन्क्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये थी, जो इसके एंट्री-लेवल सिग्मा वेरिएंट की कीमत है, जबकि वेलोसिटी एडिशन की एक्स-शोरूम प्राइस 7.29 लाख रुपये से शुरू होती है.

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने Fronx एसयूवी का एक नया एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने इसका नाम फ्रॉन्क्स वेलोसिटी एडिशन रखा है. फ्रॉन्क्स का यह लेटेस्ट एडिशन 14 पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स में मिलेगा. इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये तय की गई है. इस लिहाज से फ्रॉन्क्स की कीमत करीब 23 हजार रुपये कम हो गई है. मारुति ने इस नए एडिशन में कुछ बदलाव किए हैं जिनके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : ABS in Cars: गाड़ियों में लगा ABS क्या होता है, कैसे करता है काम..जानें सबकुछ

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स वेलोसिटी एडिशन को लिमिटेड एडिशन के तौर पर पेश किया गया है यानी इसलि बिक्री कुछ ही दिनों के लिए होगी. इसलिए अगर आप इस कार को खरीदने में देर करेंगे तो मौका चूक सकते हैं. मारुति ने इससे पहले एसेसरीज पैक पेश किया था. वेलोसिटी एडिशन के लॉन्च होने के बाद फ्रॉन्क्स की शुरूआती कीमत करीब 23 हजार रुपये कम हो गई है. हालांकि, आपको कम दाम के बावजूद काफी अच्छे फीचर्स और डिजाइनिंग स्टाइल जैसे फायदे मिलेंगे.

Fronx Velocity Edition: कीमत
फ्रॉन्क्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये थी, जो इसके एंट्री-लेवल सिग्मा वेरिएंट का दाम है. जबकि वेलोसिटी एडिशन का एक्स-शोरूम प्राइस 7.29 लाख रुपये से शुरू है. कम दाम के बाद भी आपको वेलोसिटी में फ्रंट बंपर, ग्रिल, हेडलाइट और व्हील वेल्स पर कंट्रास्ट गार्निश का साथ मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Ola Electric Bikes: धूम मचाने आ रही ओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, साल 2026 में होगी लाॅन्च

Fronx Velocity Edition: फीचर्स
डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस (ओ) ट्रिम 1.2 लीटर इंजन के साथ आता है. वेलोसिटी एडिशन में अलग से रेड साइड मोल्डिंग, रेड और ब्लैक रियर स्पॉइलर दिए गए हैं. इसके अलावा रेड ओआरवीएम कवर, पिछले दरवाजों पर गार्निशिंग, रेड डैश मैट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

फ्रॉन्क्स के 100hp टर्बो वेरिएंट में पहले के जैसा स्टाइल मिलेगा. इसमें रेड और ग्रे एक्सटीरियर का पेंट स्कीम है. इसके अलावा अंदर कार्बन-फिनिश जैसी खूबियां भी दी गई हैं.

ये भी पढ़ें : नई BMW X3 की लॉन्च से पहले मिली झलक, जानिए क्या होगा खास

Fronx Velocity Edition: इंजन और स्पेसिफिकेशन
नए एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसमें पहले की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो मैनुअल और एएमटी ऑटो ऑप्शंस के साथ आता है. 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की पावर वाले वेरिएंट में मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटो गियरबॉक्स का साथ मिलता है. फ्रॉन्क्स एसयूवी सीएनजी ऑप्शन के साथ भी आती है, जिससे बेहतर माइलेज मिल सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top