All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

जानिए EnNutrica IPO के शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के स्टेप्स और जीएमपी

IPO

डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट लिमिटेड आईपीओ (एनन्यूट्रिका आईपीओ), जो 24 जून को बंद हुआ, को 202.35 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसे रिटेल कैटेगरी में 201.44 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 280.06 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 145.62 गुना सब्सक्राइब किया गया.

शेयरों के अलॉटमेंट को 25 जून को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. शेयर के अलॉटमेंट स्टेटस को आप रजिस्ट्रार की वेबसाइट जो इस इश्यू में लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है पर जाकर चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- 171 करोड़ रुपये के Vraj Iron and Steel IPO का प्राइस बैंड, जीएमपी, टाइमलाइन सहित 10 बातें चेक करें

यहां आसान स्टेप्स के जरिये रजिस्ट्रार की वेबसाइट से अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के बारे में बताया गया है.

स्टेप 1: लिंक इनटाइम इंडिया वेबसाइट (https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html) पर जाएं.

स्टेप 2: सेलेक्ट कंपनी में ड्रॉपडाउन में आईपीओ चुनें.

स्टेप 3: पैन विवरण या एप्लिकेशन नंबर या क्लाइंट आईडी दर्ज करें और सबमिट करें.

यह आईपीओ 34.83 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है. 64.5 लाख शेयरों का यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.

ये भी पढ़ें:- 877 गुना से ज्यादा बुक हुआ Medicamen Organics IPO, जीएमपी इश्यू प्राइस से 147% अधिक

नए इश्यू से प्राप्त धनराशि का उपयोग पूंजीगत व्यय, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा.

डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट लिमिटेड दूध और स्किम्ड दूध को प्रोसेस कर मिल्क प्रोटीन कंसंट्रेट, स्किम्ड मिल्क पाउडर, डेयरी व्हाइटनर, दूध मट्ठा पाउडर, अनब्रांडेड क्रीम, मक्खन जैसे डेयरी सामग्री को प्रोड्यूस करता है. कंपनी अपने उत्पादों को ENNUTRICA और Activday ब्रांड नामों के तहत बेचती है.

कंपनी के पास 150 गांवों में कलेक्शन सेंटर है जहां से उसकी 4 हजार से अधिक किसानों और 50 डेयरी फार्मों तक सीधी पहुंच है.

ये भी पढ़ें:- Adani Airports IPO: अडानी की एक और कंपनी बाजार में होगी लिस्ट, जानिए संभावित टाइमलाइन

31 मार्च, 2023 और 31 मार्च, 2022 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट लिमिटेड के रेवेन्यू में 188.19% की वृद्धि और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) में 225.16% की वृद्धि हुई.

31 दिसंबर 2023 को समाप्त हुई अवधि में रेवेन्यू 68.76 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 5.88 करोड़ रुपये था.

बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में एनन्यूट्रिका आईपीओ का जीएमपी 68 रुपये है.

इस इश्यू के लिए बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बुक रनिंग लीड मैनेजर और लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने रजिस्ट्रार के रूप में कार्य किया.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top