All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

ब्रिटेन चुनाव में सट्टेबाजी से सियासी भूचाल, स्कैंडल में फंसे बड़े-बड़े नेता, क्या ऋषि सुनक को मिल गई संजीवनी?

ब्रिटेन में 4 जुलाई को नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए संसदीय चुनाव होने वाले हैं. इसके लेकर हुए तमाम प्री पोल सर्वे में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी विपक्षी लेबर से बहुत पीछे चल रही है. इस बीच वहां सट्टेबाजी स्कैंडल को लेकर बड़ा सियासी भूचाल मच गया है.

ये भी पढ़ें:-  चीन में महिला और उसके बच्चे समेत तीन पर चाकू से हमला, जापान ने अपने नागरिकों को दी सावधान रहने की सलाह

लंदन. ब्रिटेन में इन दिनों सट्टेबाजी स्कैंडल को लेकर सियासी भूचाल मचा हुआ है. यहां सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के सीनियर नेताओं पर आम चुनाव की तारीख पर सट्टा लगाने का आरोप लगा है. ब्रिटेन में सट्टेबाजी कानूनी है, लेकिन अंदरूनी जानकारी का लाभ उठाकर सट्टा लगाना गैरकानूनी है. इस स्कैंडल को प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लिए नई मुसीबत के तौर पर देखा जा रहा था. हालांकि अब इसमें उनके प्रतिद्वंदी लेबर पार्टी के कुछ बड़े नेता भी घिरते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-  बिजली चोरी ने किया पाकिस्तान सरकार की नाक में दम, हर साल खजाने को लग रही 600 अरब रुपए की चपत

‘अपनी ही हार पर लगाया दांव’
लेबर पार्टी ने आम चुनाव में अपने उम्मीदवार केविन क्रेग को सस्पेंड कर दिया है. वहीं क्रेग ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने खुद के हारने पर शर्त लगाई थी और जीत की रकम दान में देने वाले थे. उन्होंने कहा, ‘हालांकि मैंने नतीजों के बारे में पहले से कोई जानकारी लेकर यह शर्त नहीं लगाई थी, लेकिन यह एक बहुत बड़ी गलती थी, जिसके लिए मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं.’

उधर कंजर्वेटिव ने भी पार्टी उम्मीदवार क्रेग विलियम्स और लॉरा सॉन्डर्स से सपोर्ट खींच लिया है. विलियम्स वेल्स में मोंटगोमेरीशायर एंड ग्लाइंडर सीट, जबकि लॉरा इंग्लैंड में ब्रिस्टल नॉर्थ वेस्ट सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें:-  South Korea: लिथियम बैटरी प्लांट में लगी भीषण आग, 16 की मौत; 5 लोग लापता

चुनावी सर्वे में सुनक की पार्टी का बुरा हाल
ब्रिटेन में 4 जुलाई को नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए संसदीय चुनाव होने वाले हैं. इसके लेकर हुए तमाम प्री पोल सर्वे में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी विपक्षी लेबर से बहुत पीछे चल रही है. वहीं इस बीच आए इस सट्टेबाजी स्कैंडल को सुनक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि अब लेबर पार्टी के उम्मीदवारों के भी इसमें घिरने से सुनक को नई संजीवनी मिलती दिख रही है.

बेस्ट फॉर ब्रिटेन एनालिसिस ने अपने चुनाव सर्वे में दावा किया है कि संसदीय चुनाव में सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक की सबसे खराब हार झेलनी पड़ेगी. इसमें कहा गया है कि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी देशभर में 250 सांसदों को खो देगी और लेबर पार्टी 468 सीटों के साथ जीत जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top