All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Dee Development IPO Listing: निवेशकों पर बरसा पैसा, आईपीओ ने किया कमाल; 67% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

IPO

Dee Development Engineers Ltd (Initial Public Offer) का IPO आज स्टॉक एक्सचेंजेज पर लिस्ट हो गया है. बंपर सब्सक्रिप्शन के बाद इसमें 67% की तगड़ी लिस्टिंग हुई है. BSE पर ये 60% से ज्यादा के प्रीमियम 325 रुपये तो NSE पर 67% प्रीमियम के साथ 339 रुपये पर लिस्ट हुआ है.

ये भी पढ़ें:- जानिए EnNutrica IPO के शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के स्टेप्स और जीएमपी

Dee Development IPO Listing: पाइपिंग सॉल्यूशन कंपनी Dee Development Engineers Ltd (Initial Public Offer) का IPO आज स्टॉक एक्सचेंजेज पर लिस्ट हो गया है. बंपर सब्सक्रिप्शन के बाद इसमें 67% की तगड़ी लिस्टिंग हुई है. BSE पर ये 60% से ज्यादा के प्रीमियम 325 रुपये तो NSE पर 67% प्रीमियम के साथ 339 रुपये पर लिस्ट हुआ है. कंपनी 418 करोड़ का आईपीओ लेकर आई थी, जिसमें 93 करोड़ Offer for Sale के जरिए था. इशू प्राइस 193-203 रुपये पर था. इसे 101 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

ये भी पढ़ें:- 877 गुना से ज्यादा बुक हुआ Medicamen Organics IPO, जीएमपी इश्यू प्राइस से 147% अधिक

लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह

आईपीओ लॉन्च पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि कम कीमत और छोटे साइज के आईपीओ के चलते आईपीओ की मजबूत लिस्टिंग हो सकती है. आगे क्या करना है सवाल पर उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म निवेशक 250 का स्टॉपलॉस लगाकर इसका पीछा करते रहें. लॉन्ग टर्म निवेशक यहां से होल्ड करके रख सकते हैं.

पॉजिटिव फैक्टर्स पर उन्होंने कहा था कि Dee Development के प्रमोटर्स मजबूत हैं उनका Niche बिजनेस है. कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस भी स्थिर बनी हुई है. कंपनी का मार्जिन मजबूत है. अच्छी ऑर्डर बुक भी है. निगेटिव फैक्टर ये था कि कंपनी का बिजनेस साइज इसके Peers के मुकाबले बहुत छोटा है. कंपनी के ऊपर 371 करोड़ का बड़ा कर्ज है, जिसे वो आईपीओ से इकट्ठा हुई रकम से चुकाएगी.

ये भी पढ़ें:- 171 करोड़ रुपये के Vraj Iron and Steel IPO का प्राइस बैंड, जीएमपी, टाइमलाइन सहित 10 बातें चेक करें

फंडिंग का क्या करेगी कंपनी?

डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 125 करोड़ रुपये से थोड़ी अधिक राशि जुटाई थी. शेयर बिक्री से जुटाए जाने वाले 325 करोड़ रुपये में से 175 करोड़ रुपये कर्ज भुगतान, 75 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और शेष 75 करोड़ रुपये सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. 

अगर कंपनी की बात करें तो Dee Development एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो इंजीनियरिंग, खरीद और विनिर्माण के माध्यम से तेल एवं गैस, बिजली (परमाणु सहित), रसायन और दूसरी प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज के लिए विशेष प्रक्रिया पाइपिंग समाधान मुहैया कराती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top