सैमसंग जुलाई में अपना अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट करने के लिए पूरी तरह तैयार है. दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने घोषणा की है कि अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 10 जुलाई को पेरिस में होगा. प्रेस रिलीज के अनुसार, 10 जुलाई को सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स पेरिस में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करेगा. पेरिस, जो कला और फैशन का केंद्र है, वहां कंपनी अपने आने वाले नये आधुनिक इनोवेशन पेश करेगी. ये कार्यक्रम Samsung.com, Samsung Newsroom और Samsung के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसे आप भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- रियलमी ने कर दी नए फोन की बौछार, फिर आ रहा है एक और दमदार मोबाइल, कीमत होगी एकदम मामूली!
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को आप कंपनी की वेबसाइट और उनके यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकेंगे. इस इवेंट में सैमसंग अपने अगली पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन, गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज, गैलेक्सी बड्स ईयरबड्स, गैलेक्सी रिंग और गैलेक्सी S10 टैबलेट लॉन्च कर सकता है.
Samsung, Galaxy Z Fold 6 And Galaxy Z Flip 6 Expected Specs
ये भी पढ़ें:- Realme के दो सस्ते फोन हुए लॉन्च, बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा स्मूद डिस्प्ले भी, जानें कीमत
Elec की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अपने आने वाले फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा, कंपनी ने ये भी बताया है कि इन फोन्स में खास गैलेक्सी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर होगा. एक जाने माने लीकर का कहना है कि फोल्ड 6 में पहले से कम झुकने का निशान और नया कैमरा डिजाइन होगा. ये भी अफवाह है कि ये दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन होगा जिसमें टाइटेनियम का फ्रेम होगा. साथ ही, इस फोन का एक दमदार ‘अल्ट्रा’ वर्जन भी आने की संभावना है जिसमें बेहतर कैमरा, बड़ी स्क्रीन और कई और खासियतें होंगी.
ये भी पढ़ें:- भारत में आज लॉन्च होगा OnePlus का ये धांसू स्मार्टफोन, 20 हजार से भी कम हो सकती है कीमत
Samsung Galaxy Watch में क्या मिल सकते हैं फीचर्स
अमेज़न पर कुछ देर के लिए Samsung Galaxy Watch 7 की लिस्टिंग दिखाई दी, जिससे पता चला है कि नई स्मार्टवॉच का नाम वाकई में Samsung Galaxy Watch 7 ही होगा. इस लिस्टिंग के अनुसार, Galaxy Watch 7 दो साइज में आएगी, 40mm और एक अज्ञात साइज. साथ ही, इसमें 128GB स्टोरेज भी होगी. ये स्मार्टवॉच एक्टिविटी ट्रैकर, अलार्म घड़ी और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट जैसे फीचर्स के साथ आएगी. इसकी स्क्रीन गोल साइज की होगी.