All for Joomla All for Webmasters
टेक

एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर कैसे बदलें WhatsApp की रिंगटोन, आज ही जान लीजिए इसका प्रोसेस

whatsapp

WhatsApp Tips And Tricks: व्हाट्सएप एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. इस ऐप का यूज करके लोग अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं और ऑडियो-वीडियो फाइल्स शेयर कर सकते हैं. इसके साथ ही इस ऐप यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो उनके काफी कम आते हैं. लोगों के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है. स्मार्टफोन की तरह ही आप व्हाट्सएप पर भी आप अपनी पसंद की रिंगटोन भी सेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, हेल्थ स्कीम पर सरकार ने जारी किया यह आदेश

लेकिन, कई लोगों को व्हाट्सएप पर रिंगटोन सेट करने का तरीका नहीं मालूम होता. इसलिए वे इसका फायदा नहीं उठा पाते. अगर आपको भी व्हाट्सएप पर रिंगटोन सेट करने का प्रोसेस नहीं मालूम है तो परेशान मत होइए. यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. आइए आपको बताते हैं कि व्हाट्सएप पर अपनी पसंद की रिंगटोन सेट करने के लिए आपको क्या करना होगा.

ये भी पढ़ें– नंबर के साथ दिखेगा कॉल करने वाले का नाम भी, जल्‍द शुरू होगी फ्री कॉलर ID डिस्‍प्‍ले सर्विस

WhatsApp पर रिंगटोन बदलने का तरीका 

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप खोलिए.

2. फिर हम स्क्रीन पर दाएं कोने में ऊपर की तरफ 3 वर्टिकल डॉट पर क्लिक कीजिए.

3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉप अप मेनू खुलेगा. यहां आप Srttings पर क्लिक कीजिए.

4. फिर आपके स्मार्टफोन पर एक नया पेज खुलेगा. यहां आप Notification ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

5. इसके बाद स्क्रीन को नीचे की तरफ स्क्रोल कीजिए और यहां Call सेक्शन के नीचे Ringtone ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

6. यहां आपको कई सारे रिंगटोन के ऑप्शंस मिलेंगे आप अपनी मर्जी से किसी को भी सुन सकते हैं.

7. रिंगटोन चुनने के बाद OK बटन पर क्लिक कीजिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top