All for Joomla All for Webmasters
वित्त

क्या सरकार इस माह के अंत में स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें बढ़ाएगी?

saving_pexels

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही 30 जून को समाप्त हो रही है. ऐसे में सरकार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ाने पर विचार कर सकती है.

ये भी पढ़ें:- Gold loan: इमरजेंसी में सोने के बदले चाहिए फंड, ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता गोल्ड लोन

आवर्ती जमा (RD), सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), महिला समृद्धि बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) जैसी अलग-अलग स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा की जानी है. सरकार हर तिमाही में इन छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें तय करती है.

सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी घरेलू बचत को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक कदम हो सकता है, जो हाल के वर्षों में स्थिर रही है. हालांकि, इसमें उच्च ब्याज भुगतान को प्रबंधित करने की सरकार की क्षमता पर विचार करना भी शामिल है.

ये भी पढ़ें– 400 दिनों में 8% तक ब्‍याज देगी ये Special FD, लेकिन निवेश के लिए आपके पास सिर्फ 5 दिनों का मौका, जान लें फीचर्स

इसके लिए सरकार को दूसरे देशों की स्थिति पर जरूर नजर डालनी चाहिए. कई देश अभी भी अपेक्षाकृत कम ब्याज दरें बनाए रखते हैं. इसमें पर्याप्त वृद्धि संभावित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को नुकसान पहुंचा सकती है.

साथ ही सरकार को बचत को बढ़ावा देने के लिए लॉन्गटर्म निवेशों के लिए रेट्स को एडजस्ट करते हुए एक स्टेप-बाय-स्टेप स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए, ताकि खजाने पर अनावश्यक दबाव न पड़े.

हालांकि, सरकार के इस कदम से संभावित रूप से राजकोषीय घाटा बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें– 1 साल की FD पर किस बैंक में मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज? निवेश से पहले चेक करें ये लिस्ट

इसके अतिरिक्त, सरकार को इन निर्णयों को व्यापक आर्थिक माहौल के खिलाफ विचार करके देखना चाहिए. जिसमें आरबीआई की मौद्रिक नीति और बैंक जमा दरें शामिल हैं. यदि कंज्यूमर बैंक जमा से दूर हो जाते हैं, तो परिवर्तन लोन मार्केट को बाधित कर सकते हैं.

छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें

  • पीपीएफ – लोकप्रिय पीपीएफ के लिए ब्याज दर 7.1% है
  • एससीएसएस – वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) 8.2% की ब्याज दर प्रदान करती है.
  • सुकन्या योजना – सुकन्या समृद्धि योजना के तहत किए गए जमा पर 8.2% की ब्याज दर मिलेगी.
  • NSC – NSC का मतलब नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट है, जो 7.7% की ब्याज दर प्रदान करता है.
  • PO-मासिक आय योजना – PO मासिक आय योजना डाकघर मासिक आय योजना को संदर्भित करती है, जो वर्तमान में 7.4% की ब्याज दर प्रदान करती है.
  • किसान विकास पत्र – किसान विकास पत्र (KVP) एक सरकारी समर्थित बचत योजना है जो वर्तमान में 7.5% की ब्याज दर प्रदान करती है.
  • 1-वर्षीय जमा – 1-वर्षीय जमा के लिए ब्याज दर 6.9% है.
  • 2-वर्षीय जमा – 2-वर्षीय जमा के लिए ब्याज दर 7.0% है.
  • 3-वर्षीय जमा – 3-वर्षीय जमा के लिए ब्याज दर 7.1% है.
  • 5-वर्षीय जमा – 5-वर्षीय जमा के लिए ब्याज दर 7.5% है.
  • 5-वर्षीय आवर्ती जमा (आरडी) योजना वर्तमान में 6.7% की ब्याज दर प्रदान करती है.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top