All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

पहली डेट न बन जाए आखिरी, इसके लिए इन Topics से करें बातचीत की शुरुआत और जमाएं अपना इंप्रेशन

love.

बातचीत करना एक कला है। आपने देखा होगा कुछ लोग जब बोलना शुरू करते हैं तो सामने वाले खामोशी से बस उन्हें सुनते रहते हैं तो वहीं कुछ लोगों को सुनना मतलब अलग लेवल का टॉर्चर होता है। अगर आप भी किसी के साथ पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो कैसे करें बातचीत की शुरुआत इसके बारे में जान लेना है जरूरी।

ये भी पढ़ें– 1 साल की FD पर किस बैंक में मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज? निवेश से पहले चेक करें ये लिस्ट

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज उनसे पहली मुलाकात होगी, फिर आमने-सामने बात होगी…फिर होगा क्या, क्या पता क्या खबर…..पहली डेटिंग को लेकर सबसे पहले यही गाना दिमाग में आता है। किसी अंजान शख्स से पहली बार मुलाकात को लेकर जहां बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट होती है, तो वहीं थोड़ी- बहुत नर्वसनेस भी। क्या पहनकर जाएं, कैसी जगह मिलने के लिए चुनें? इन चीजों को लेकर बहुत ज्यादा कनफ्यूजन रहती है, लेकिन उससे भी बड़ी घबराहट ये सोचकर होती रहती है कि मिलने पर सामने वाले से बातचीत क्या करेंगे। अगर आप बहुत ज्यादा Introvert हैं तो भी मामला बिगड़ सकता है और अगर Extrovert हैं, तो भी बेड़ा गर्क हो सकता है। 

आज हम ऐसे कुछ टॉपिक्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिनसे आप किसी से भी बातचीत की शुरुआत कर सकते हैं और अपने सामने वाले पर अपना इंप्रेशन जमा सकते हैं। ये ऐसे कॉमन टॉपिक्स हैं, जिससे सामने वाला भी आपकी बातों में इंगेज रहेगा। 

ये भी पढ़ें– Thyroid बढ़ने पर शरीर में आते हैं ऐसे बदलाव, 4 फूड्स खाकर कर सकते हैं कंट्रोल

कॉम्प्लीमेंट से करें शुरुआत

कॉम्प्लीमेंट से करें बातचीत की शुरुआत। इससे न सिर्फ सामने वाला खुश हो जाएगा, बल्कि आपकी पारखी नजरों की भी तारीफ करेगा। उनके आउटफिट, एक्सेसरीज या स्टाइलिंग की तारीफ करें और फिर देखिए कैसे बिना एफर्ट के बातचीत चलती जाएगी।

ये भी पढ़ें–  Cold Drink: क्या आप भी रोज पीते हैं कोल्ड ड्रिंक? तो इन 4 बीमारियों के लिए रहें तैयार!

हॉबी के बारे में पूछें

बातों में इंगेज रखने के लिए उनसे उनकी हॉबी के बारे में पूछें। हर किसी की कोई न कोई हॉबी होती है, जिसके बारे में उसे बातचीत करना पसंद होता है, तो पहले उनसे उनकी हॉबी के बारे में जान लें फिर अपनी बताएं। 

एक्सपीरियंस शेयर करें

लाइफ के फनी, मजेदार एक्सपीरियंसेज पर बात करें। इसमें भी पूरे चांसेज हैं कि आप दोनों बोर नहीं होंगे। हर किसी के पास ऐसे कोई न कोई गुदगुदाने वाले मोमेंट्स होते हैं और अगर नहीं हैं, तो आप अपने ही मजेदार किस्से सुनाकर उन्हें हंसाएं। लड़कियों को लड़कों का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अट्रैक्ट करता है।

ये भी पढ़ें:- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, हेल्थ स्कीम पर सरकार ने जारी किया यह आदेश

खानपान को लेकर बात

खानपान पर बात करने के लिए आपका फूडी होना जरूरी नहीं। डेट के लिए आपने जिस जगह को चुना है, वहां की फेवरेट डिश के बारे में थोड़ी-बहुत बात कर सकते हैं। दूसरा सामने वाले से उनके फेवरेट फूड या ईटिंग हैबिट्स के बारे में जानने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन हां इस दौरान ध्यान रखें कि ये बातचीत नॉर्मल हो। किसी के खानपान को लेकर कमेंट बिल्कुल न करें, वरना अगली मीटिंग का चांस खत्म हो जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top