All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

मच्छरों को आपके घर से कोसो दूर रखेंगे ये Mosquito Repellent Plants, आज ही बनाएं अपने बगीचे का हिस्सा

बरसात के मौसम में मच्छर काफी संख्या में बढ़ जाते हैं और बीमारी फैलाते हैं। इनके कारण मलेरिया डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां तेजी से फैलने लगती हैं। इसलिए इन्हें काबू करना और अपने घर के आस-पास पनपने से रोकना काफी जरूरी होता है। इसलिए हम कुछ ऐसे Mosquito Repellent Plants के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनसे मच्छर आपके घर से दूर रहेंगे।

ये भी पढ़ें– 1 साल की FD पर किस बैंक में मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज? निवेश से पहले चेक करें ये लिस्ट

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mosquito Repellent Plants: मॉनसून का आगाज होते ही, मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। बारिश के कारण इकट्ठा होने वाले पानी की वजह से मच्छर पनपने लगते हैं, जिनके कारण मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए मच्छरों को अपने घर के आस-पास इकट्ठा होने से रोकना ही इन बीमारियों के रोकथाम में मदद कर सकता है। आपको बता दें कि साफ-सफाई के साथ-साथ कुछ पौधों की मदद से भी मच्छरों को दूर रखा जा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे प्लांट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी खूशबू मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। आइए जानें इन Mosquito Repellent Plants के बारे में।

ये भी पढ़ें– Thyroid बढ़ने पर शरीर में आते हैं ऐसे बदलाव, 4 फूड्स खाकर कर सकते हैं कंट्रोल

रोजमेरी

रोजमेरी का इस्तेमाल ज्यादातर हम बालों की देखभाल के लिए या खाने में करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इसकी वुडी स्मेल के कारण मच्छर इसके पौधे से दूर भागते हैं। इसकी देखभाल करना भी काफी आसान होता है। इसलिए आप इसे कंटेनर या गमले में घर पर आसानी से उगा सकते हैं।

लैवेंडर

लैवेंडर की खूशबू जितनी आपको पसंद आएगी, मच्छरों को उतनी ही बेकार लगती है। इसकी खूशबू से वे दूर भागते हैं। इसलिए अपने घर के आस-पास या खिड़की के पास इसके पौधे लगाने से मच्छर आपके घर से दूर रहेंगे। साथ ही, इसकी खूशबू से आपको नींद भी बेहतर आएगी।

ये भी पढ़ें:- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, हेल्थ स्कीम पर सरकार ने जारी किया यह आदेश

लेमन ग्रास

मच्छरों को खट्टी गंध पसंद नहीं आती है। इसलिए वे लेमन ग्रास से भी दूर भागते हैं। इस पौधे की गंध हल्की-हल्की नींबू जैसी आती है। इसके कारण इसके कीड़े-मकौड़े दूर रहते हैं। इसे आप अपने घर के बाहर लगा सकते हैं, जिससे आस-पास मच्छर इकट्ठा नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें:- लॉन्चिंग से पहले जान लें वीवो T3 Lite 5G में क्या होंगी खासियत, कैसा होगा कैमरा? कीमत भी हो गई है लीक

गेंदा

गेंदा बेहद आसानी से उग जाने वाला पौधा है। इसके नारंगी और पीले फूल दिखने में भी काफी खूबसूरत होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस पौधे से मच्छर दूर भागते हैं। इसके फूलों की गंध मच्छरों को नहीं भाती और वे इनसे दूर रहना ही पसंद करते हैं। इसलिए इन पौधों को अपने घर के पास लगाने से भी मच्छरों से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है।

कैटनिप

कैटनिप आसानी से कहीं भी उग जाते हैं और ये बहुत तेजी से फैलते हैं। ये पौधों में मिंट फैमिली से आते हैं, जिसके कारण इनकी खूशबू से मच्छर दूर रहते हैं। इनकी देखभाल करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। इसलिए इन पौधों को आसानी से आप अपने घर के आस-पास लगा सकते हैं। लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि ये बहुत आसानी से बढ़ते हैं और तेजी से आपके पूरे गार्डन पर कब्जा कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top