All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

लॉन्चिंग से पहले जान लें वीवो T3 Lite 5G में क्या होंगी खासियत, कैसा होगा कैमरा? कीमत भी हो गई है लीक

Vivo का नया फोन T3 Lite 5G इस हफ्ते लॉन्च होने के लिए तैयार है. फोन के फीचर्स और कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है. फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी हो गया है.

ये भी पढ़ें:- Vivo को टेंशन देने आ रहा Samsung का फोल्डेबल फोन, लॉन्च डेट आई सामने; जानिए हर डिटेल

वीवो T3 Lite 5G की लॉन्चिंग की डेट करीब आ गई है, और फैंस का इंतजार 27 जून को खत्म हो जाएगा. इस फोन को भारत में कल लॉन्च कर दिया जाएगा. फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी कर दिया गया है. यहां से पता चला है कि फोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. बैनर पर लिखा है कि ये वीवो का सबसे किफायती फोन होगा. इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल का सोनी AI कैमरा होगा. फोन की लॉन्चिंग से पहले कई फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं. आइए जानते हैं डिटेल में.

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo T3 Lite 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है. हालांकि इसकी ब्राइटनेस के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है. ऐसा माना जा रहा है कि फोन में ‘हाई ब्राइटनेस डिस्प्ले’ मिल सकता है. टीज़र से मालूम हुआ है कि इस फोन की स्क्रीन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- रियलमी ने कर दी नए फोन की बौछार, फिर आ रहा है एक और दमदार मोबाइल, कीमत होगी एकदम मामूली!

ऐसा कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC से लैस होगा, जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

कैमरे के तौर पर आने वाले Vivo T3 Lite 5G में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX852 AI कैमरा और पोर्ट्रेट फोटोज़ के लिए 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा. फोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का HD सेल्फी कैमरा होने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें:- भारत में आज लॉन्च होगा OnePlus का ये धांसू स्मार्टफोन, 20 हजार से भी कम हो सकती है कीमत

फोन को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और इसे पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 रेटिंग मिलती है. फोन को 8.39mm मोटा बताया गया है और इसका वजन 185 ग्राम हो सकता है.

पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. फिलहाल कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फोन को 12,000-15,000 रुपये के बीच पेश किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top