All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हमेशा साथ रखें यह चीज, इमरजेंसी में बचाएगी जान, डॉक्टर बोले- कभी न करें गलती

Hypertension Control Tips: कई बार हाई ब्लड प्रेशर के मरीज घर से बाहर जाते वक्त दवा लेना भूल जाते हैं. ऐसी कंडीशन में उनका बीपी बढ़ सकता है और तबीयत बिगड़ सकती है. ऐसे में लोगों को कुछ इमरजेंसी दवाएं साथ रखनी चाहिए.

Tips To Control High BP Quickly: हाई ब्लड प्रेशर की समस्या इन दिनों लगातार बढ़ती जा रही है. कम उम्र के लोग भी हाई बीपी का तेजी से शिकार हो रहे हैं. हाई ब्लड प्रेशर को हाइपरटेंशन भी कहा जाता है. डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार विश्व में हाई ब्लड प्रेशर के 128 करोड़ से ज्यादा मरीज हैं. भारत में भी करोड़ों की तादाद में लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं. ब्लड प्रेशर अगर हद से ज्यादा हो जाए, तो यह स्ट्रोक की वजह बन सकता है और मौत का कारण बन सकता है. ऐसे में इसे कंट्रोल रखने की पूरी कोशिश करनी चाहिए और समय पर दवा लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें– Thyroid बढ़ने पर शरीर में आते हैं ऐसे बदलाव, 4 फूड्स खाकर कर सकते हैं कंट्रोल

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत ने News18 को बताया कि ब्लड प्रेशर अगर 120/80 mm Hg के बीच हो, तो इसे सामान्य माना जाता है. अगर बीपी इससे ज्यादा हो, तो हाइपरटेंशन की शिकायत हो सकती है. इस कंडीशन में लोगों को अपने डॉक्टर से मिलकर कंसल्ट करना चाहिए. शुरुआत में बीपी को लाइफस्टाइल चेंजेस और अच्छी डाइट से कंट्रोल किया जा सकता है. हालांकि लंबे समय तक बीपी रहने पर दवा लेने की जरूरत पड़ती है. ऐसा न करना जानलेवा हो सकता है.

ये भी पढ़ें  Bed Tea: सुबह बिस्तर पर ही चाय पीते हैं आप? इन 5 परेशानियों से बचना होगा मुश्किल

डॉक्टर सोनिया रावत ने बताया कि हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए कुछ दवाएं दी जाती हैं. इन दवाओं को समय से लेने पर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. हालांकि कई बार लोग दवा खाना भूल जाते हैं और इसकी वजह से उनका बीपी शूट करने लगता है. ऐसी कंडीशन से बचने के लिए लोगों को अपने पास हमेशा बीपी की इमरजेंसी पिल्स रखनी चाहिए. ये दवाएं डॉक्टर से कंसल्ट करके ले सकते हैं. ये पिल्स लेने के महज कुछ मिनट के अंदर ही बीपी कंट्रोल होना शुरू हो जाता है और 30-35 मिनट में यह वापस नॉर्मल के आसपास पहुंच जाता है.

ये भी पढ़ें–  Cold Drink: क्या आप भी रोज पीते हैं कोल्ड ड्रिंक? तो इन 4 बीमारियों के लिए रहें तैयार!

एक्सपर्ट की मानें तो हाई बीपी के मरीजों को नियमित दवा खानी पड़ती है. ऐसा न करना नुकसानदायक हो सकता है. डॉक्टर के अनुसार करीब 90 फीसदी मामलों में ब्लड प्रेशर बढ़ने के सटीक कारणों का पता नहीं लग पाता है, जबकि 10 फीसदी मामलों में ही इसका कारण पता लग पाता है. इसलिए लोगों को डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए. बीपी को कंट्रोल करने के लिए कई इमरजेंसी दवाएं होती जरूर हैं, लेकिन लोगों को खुद से दवाएं नहीं लेनी चाहिए. दवा लेने से पहले उन्हें अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए. अपनी मर्जी से बीपी की दवा लेना जानलेवा हो सकता है. ऐसी गलती कभी न करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top