All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

10 टुकड़ों में बंटने जा रहा मल्टीबैगर शेयर, रिकॉर्ड डेट का भी हो गया है ऐलान, पिछले साल आया था IPO

ipo (1)

Cellecor Gadgets Stock Split News: पिछले कुछ सालों के दौरान जिन कंपनियों ने शेयर बाजारों में शानदार रिटर्न दिया है उसमें Cellecor Gadgets एक है। कंपनी का आईपीओ पिछले साल सितंबर में आया था। तब इस एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 87 रुपये से 92 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी की लिस्टिंग 92 रुपये पर हुई थे। लेकिन लिस्टिंग के बाद Cellecor Gadgets के शेयरों में तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से स्टॉक का भाव 295 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी इन 9 महीनों में इस मल्टीबैगर स्टॉक का भाव 220 प्रतिशत चढ़ा है। एक बार फिर से यह कंपनी चर्चा में बनी हुई है। बता दें, Cellecor Gadgets ने बताया है कि उनके शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में होगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इसके विषय में –

ये भी पढ़ें– केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, हेल्थ स्कीम पर सरकार ने जारी किया यह आदेश

Cellecor Gadgets स्टॉक स्प्लिट रिकॉर्ड डेट?

कंपनी ने शेयर को बताया है कि 26 जून को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई। इसी मीटिंग में शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने की मंजूरी दी गई। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद Cellecor Gadgets के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। बता दें, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 9 अगस्त 2024 को घोषित किया है।

ये भी पढ़ें– नंबर के साथ दिखेगा कॉल करने वाले का नाम भी, जल्‍द शुरू होगी फ्री कॉलर ID डिस्‍प्‍ले सर्विस

आज शेयरों में लगा है लोअर सर्किट

कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई में 313.50 रुपये के लेवल पर खुले। कुछ देर के बाद ये 314 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, स्टॉक फिर 5 प्रतिशत लुढ़ककर 291 रुपये के लेवल पर आ गया। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 355 रुपये है। और 52 वीक लो लेवल 88.15 रुपये प्रति शेयर है। इस कंपनी का मार्केट कैप 610.16 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें– जुलाई से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के कई नियम, 31 जुलाई है ITR फाइल करने की डेडलाइन

निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों बीते एक महीने में 15 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 46.60 प्रतिशत की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top