All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

5 गुना से ज्यादा बुक हुआ Petro Carbon and Chemicals IPO, चेक करें सब्सक्रिप्शन और जीएमपी

ipo (1)

पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड आईपीओ (Petro Carbon and Chemicals IPO) 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और यह इश्यू दूसरे दिन अब तक 5 गुना से ज्यादा बुक हो चुका है. इसे रिटेल कैटेगरी में लगभग 8.5 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 4.5 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 0.15 गुना अब तक सब्सक्राइब किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:- Stocks in News: आज JSW Energy, Bharti Airtel, RIL, SBI समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

113.16 करोड़ रुपये का यह बुक बिल्ट इश्यू 27 जून को बंद होगा. शेयर का अलॉटमेंट 28 जून को संभव है और लिस्टिंग 2 जुलाई को होगी.

पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स आईपीओ में प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. न्यूनतम लॉट साइज 800 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टरों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 36 हजार 800 रुपये है.

सार्वजनिक पेशकश में लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित है.

ये भी पढ़ें:- Dee Development IPO Listing: निवेशकों पर बरसा पैसा, आईपीओ ने किया कमाल; 67% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

इस इश्यू का उद्देश्य स्टॉक एक्सचेंजों पर इक्विटी शेयरों को लिस्ट करने के फायदे प्राप्त करना और बेचने वाले शेयरधारकों द्वारा इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए प्रस्ताव को क्रियान्वित करना है.

बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Petro Carbon and Chemicals SME IPO GMP 110 रुपये है.

पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड की स्थापना 2007 में हुई थी. यह कार्बन उद्योग के लिए कैल्सिनेटेड पैट्रोलियम कोक (calcined petroleum coke- CPC) के उत्पादन में लगी हुई है, जिसे ग्रीन पेट्रोलियम कोक के रूप में भी जाना जाता है.

ये भी पढ़ें:- जानिए EnNutrica IPO के शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के स्टेप्स और जीएमपी

कंपनी कच्चे पेट्रोलियम कोक (RPC) से कैल्सिनेटेड पैट्रोलियम कोक का उत्पादन करती है, जिसका उपयोग एल्युमीनियम, स्टील और विभिन्न कार्बन-आधारित प्रोडक्ट्स में किया जाता है. कंपनी की प्रोडक्शन फैसिलिटी पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर में स्थित है.

31 मार्च 2023 और 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड के राजस्व में 84.92% की वृद्धि हुई और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) में 17.8% की वृद्धि हुई. 31 दिसंबर 2023 को समाप्त हुई अवधि के लिए कंपनी का रेवेन्यू 447.11 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 70.31 करोड़ रुपये है.

जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है. बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top