All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Air India की ओर से Delhi-London route पर बढ़ाई जाएगी फ्लाइट्स की संख्या, 1 सितंबर से तैनात होंगे नए A350 विमान

air-india

Air India सितंबर महीने की शुरुआत से दिल्ली-लंदन रूट पर दो दैनिक उड़ानों के साथ वाइड-बॉडी A350-900 विमान का संचालन शुरू करेगी। एयरलाइन ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि A350-900 वर्तमान में तैनात Boeing 777-300 ER और Boeing 787-8 ड्रीमलाइनर की जगह लेगा। इसके अलावा एयरलाइन दिल्ली-लंदन हीथ्रो मार्ग पर संचालित A350-900 विमानों में प्रीमियम इकोनॉमी क्लास सीटें शुरू करेगी।

ये भी पढ़ें–Income Tax रिटर्न फाइल करने में कैसे मदद करता है AIS? कहां से करें डाउनलोड

पीटीआई, नई दिल्ली। Air India की ओर से 1 सितंबर से दिल्ली-लंदन रूट पर दो दैनिक उड़ानों के साथ वाइड-बॉडी A350-900 विमान का संचालन शुरू किया जाएगा। ये उड़ानें अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी के मार्ग पर विमान की शुरुआत को चिह्नित करेंगी, क्योंकि एयर इंडिया अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्रों में उपस्थिति को मजबूत करने के लिए अपने परिचालन को नया रूप दे रही है और उसका विस्तार कर रही है।

बढ़ेगी फ्लाइट्स की संख्या 

एयरलाइन ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि A350-900 वर्तमान में तैनात Boeing 777-300 ER और Boeing 787-8 ड्रीमलाइनर की जगह लेगा, जो 17 साप्ताहिक उड़ानों में से 14 पर है। नतीजतन, दिल्ली-लंदन हीथ्रो रूट पर प्रत्येक सप्ताह अतिरिक्त 336 सीटें उपलब्ध होंगी।

ये भी पढ़ें– केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, हेल्थ स्कीम पर सरकार ने जारी किया यह आदेश

शुरू होगी प्रीमियम इकोनॉमी क्लास

इसके अलावा, एयरलाइन दिल्ली-लंदन हीथ्रो मार्ग पर संचालित A350-900 विमानों में प्रीमियम इकोनॉमी क्लास सीटें शुरू करेगी। Air India 1 सितंबर से A350-900 विमानों के साथ राष्ट्रीय राजधानी और लंदन हीथ्रो के बीच दो दैनिक उड़ानें संचालित करेगी। एयरलाइन ने 1 मई से दिल्ली और दुबई के बीच सेवाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर A350-900 विमान का संचालन शुरू किया।

Tata Group के स्वामित्व वाली ये एयरलाइन लंदन हीथ्रो के लिए 31 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। इसमें 17 दिल्ली से और 14 मुंबई से हैं। ये अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु, गोवा और कोच्चि से लंदन गैटविक के लिए भी उड़ान भरती है। इस मार्ग पर 17 साप्ताहिक उड़ानें हैं।

ये भी पढ़ें– नंबर के साथ दिखेगा कॉल करने वाले का नाम भी, जल्‍द शुरू होगी फ्री कॉलर ID डिस्‍प्‍ले सर्विस

इसके अलावा, वाहक दिल्ली और अमृतसर से बर्मिंघम के लिए 6 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करता है। एयर इंडिया ने इस साल A350 विमानों को शामिल करना शुरू किया और इनका इस्तेमाल घरेलू उड़ानों के लिए भी किया जा रहा है। एयरलाइन ने 40 A350 विमानों का ऑर्डर दिया है और उनमें से 6 इसके बेड़े में हैं।

ये भी पढ़ें– जुलाई से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के कई नियम, 31 जुलाई है ITR फाइल करने की डेडलाइन

एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा-

हमारे फ्लैगशिप A350 और एडवांस केबिन इंटीरियर वाले B777 को लंदन हीथ्रो में डिप्लॉय करना एयर इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top