All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: बीजापुर में CAF के जवान ने खुद को मारी गोली, गंभीर रूप से हुआ घायल; अस्पताल में इलाज जारी

crime

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक CAF के जवान ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। बता दें कि जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। इस घटना के दौरान जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल जवान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें– जुलाई से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के कई नियम, 31 जुलाई है ITR फाइल करने की डेडलाइन

पीटीआई, बीजापुर। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक जवान ने गुरुवार को आत्महत्या करने की कोशिश की। जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी और गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तड़के उस समय हुई जब कांस्टेबल मनोज दिनकर भोपालपटनम थाना क्षेत्र के रामपुरम गांव में सीएएफ के शिविर में अपने बैरक में थे।

ये भी पढ़ें– केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, हेल्थ स्कीम पर सरकार ने जारी किया यह आदेश

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सीएएफ की 15वीं बटालियन के जवान दिनकर ने खुद पर बंदूक तान ली और गोली मार ली, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें– नंबर के साथ दिखेगा कॉल करने वाले का नाम भी, जल्‍द शुरू होगी फ्री कॉलर ID डिस्‍प्‍ले सर्विस

उन्होंने बताया कि उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए जगदलपुर (बस्तर जिला) भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि आखिर किस कारण से उसने यह कदम उठाया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top