All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Gurugram News: सीवर में गिरने से श्रमिक की मौत, बचाने उतरे दो मजदूरों की भी तबीयत बिगड़ी

गुरुग्राम के सेक्टर 47 में एक श्रमिक की गटर में गिरने से मौत हो गई। उसको बचाने के लिए नीचे उतरे दो अन्य श्रमिकों की भी तबीयत बिगड़ गई। सीवर में गैस रिसाव के कारण उनकी भी हालत खराब हो गई। आसपास के लोगों ने तीनों को निकालकर पार्क अस्पताल में भर्ती कराया। यहां नूर इस्लाम की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। कन्हई मंदिर के पास सेक्टर 47 में सीवर साफ करने गए एक श्रमिक की गटर में गिरने से मौत हो गई। उसको बचाने के लिए नीचे उतरे दो अन्य श्रमिकों की भी तबीयत बिगड़ गई। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें– जुलाई से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के कई नियम, 31 जुलाई है ITR फाइल करने की डेडलाइन

बताया जाता है कि श्रमिकों को ठेकेदार की तरफ से कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। श्रमिक की पत्नी की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आरोपित ठेकेदार पर लापरवाही का मामला दर्ज किया है।

सीवर में गैस रिसाव होने से बिगडी हालत

मूल रूप से बंगाल के दिनाजपुर निवासी मौसमी ने पुलिस को बताया कि वह यहां सेक्टर 49 स्थित बंगाली मार्केट में रहती हैं। उनके पति नूर इस्लाम ठेकेदार मुकीम अली के साथ सीवर सफाई का काम करते थे। मंगलवार शाम सात बजे जब वह और अन्य श्रमिक सेक्टर 47 में सीवर साफ कर रहे थे, इसी दौरान नूर इस्लाम सीवर में गिर गए।

ये भी पढ़ें– नंबर के साथ दिखेगा कॉल करने वाले का नाम भी, जल्‍द शुरू होगी फ्री कॉलर ID डिस्‍प्‍ले सर्विस

नूर इस्लाम की इलाज के दौरान हो गई मौत

उन्हें बचाने के लिए इनके साथी फाजिलपुर गांव निवासी अनरुल और चंदन नीचे उतरे। सीवर में गैस रिसाव के कारण उनकी भी हालत खराब हो गई। आसपास के लोगों ने तीनों को निकालकर पार्क अस्पताल में भर्ती कराया। यहां नूर इस्लाम की इलाज के दौरान मौत हो गई।

ये भी पढ़ें– जुलाई से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के कई नियम, 31 जुलाई है ITR फाइल करने की डेडलाइन

अनरुल और चंदन का इलाज जारी है। आसपास के लोगों ने बताया कि ठेकेदार की तरफ से श्रमिकों को सुरक्षा बेल्ट व अन्य उपकरण नहीं दिए गए थे। इससे ही यह हादसा हुआ। मौसमी की शिकायत पर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top