All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

Himachal Weather News: इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, प्रदेश सरकार अभी से सचेत; जानें मौसम का पूर्वानुमान

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने मानसून को लेकर सचेत किया है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश होने से कई आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हो सकती है। मौसम को देखते हुए हिमाचल प्रदेश की सरकार अभी से सचेत हो गई है। बारिश होने से पारा कुछ कम जरूर हुआ है लेकिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।

ये भी पढ़ें– जुलाई से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के कई नियम, 31 जुलाई है ITR फाइल करने की डेडलाइन

राज्य ब्यूरो, शिमला। मानसून ने पहाड़ों पर पहुंचने से पहले ही लोगों को डराना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में 29 और 30 जून को भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह ऑरेंज अलर्ट राज्य के पांच जिलों बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर के लिए जारी किया गया है। ये वही जिले हैं, जहां गत वर्ष मानसून सीजन के दौरान लोगों को भारी प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा था।

भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अन्य जिलों में भी 28 से 30 जून तक भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। यलो अलर्ट की चेतावनी वाले जिलों में हमीरपुर, चंबा और कांगड़ा शामिल हैं।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल का कहना है कि इस दौरान जहां पूरे प्रदेश में व्यापक रूप से वर्षा होगी। वहीं, राज्य के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें– नंबर के साथ दिखेगा कॉल करने वाले का नाम भी, जल्‍द शुरू होगी फ्री कॉलर ID डिस्‍प्‍ले सर्विस

प्रदेश सरकार हुई सचेत

मौसम विभाग के इस अलर्ट को देखते हुए प्रदेश सरकार अभी से सचेत हो गई है और सभी जिलों में प्रशासन को भारी वर्षा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

साथ ही जिला प्रशासन को भारी वर्षा की स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी करने को भी कहा गया है, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किये जा सके।

बारिश के बावजूद भी सामान्य से अधिक है तापमान

इस तरह के अलर्ट को देखते हुए राज्य के सभी प्रमुख मार्गों पर भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के आसपास भारी मशीनरी तैनात की गई है ताकि सड़क अवरुद्ध होने की स्थिति में बाधित मार्गों को तुरंत खोला जा सके।

इस बीच प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून पूर्व की वर्षा होने के बावजूद राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। इसके चलते राज्य के मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में लोगों को जबरदस्त उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें– केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, हेल्थ स्कीम पर सरकार ने जारी किया यह आदेश

बीते 24 घंटों के दौरान कोटखाई में 17.01, नारकंडा में 13.5, जाटों बैराज में 10.8, नादौन में 6, सुंदरनगर में 5.8, रोहड़ू और शिलारू में चार-चार मिलीमीटर वर्षा हुई।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top