All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: आज JSW Energy, Bharti Airtel, RIL, SBI समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

stock

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 27 जून 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में JSW Energy, Bharti Airtel, RIL, LTIMindtree, SBI, Tata Motors, Ashok Leyland, Ambuja Cement, Adani Ports, Dr Reddy’s Labs, RVNL, Patanjali Foods, Sona BLW Precision Forgings, PI Industries, Muthoot Microfin, PTC India, India Cements, Bajaj Auto,Airetl, Reliance Industries, Vodafone Idea जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- Adani Airports IPO: अडानी की एक और कंपनी बाजार में होगी लिस्ट, जानिए संभावित टाइमलाइन

JSW Energy

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने विंड और सोलर प्रोजेक्‍ट के लिए अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से बिजली खरीद समझौते किए हैं. इन परियोजनाओं की कुल क्षमता 1325 मेगावाट है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के साथ 1025 मेगावाट और गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) के साथ 300 मेगावाट के बिजली खरीद समझौते शामिल हैं. इससे कंपनी के पास कुल उपलब्ध क्षमता 13,600 मेगावाट हो गई है. 

RIL, Bharti Airtel

भारती एयरटेल ने नीलामी के माध्यम से 6857 करोड़ रुपये में 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज और 2,100 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 97 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया है. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम आर्म रिलायंस जियो ने 973.62 करोड़ रुपये में 1,800 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 14.4 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया है.

ये भी पढ़ें:- जानिए EnNutrica IPO के शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के स्टेप्स और जीएमपी

LTIMindtree 

आईटी कंपनी एलटीआईमाइंडट्री के चेयरमैन एएम नाइक ने पद से हटने का फैसला किया है और उनकी जगह पर एस एन सुब्रमण्यन को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. शेयरधारकों की 28वीं वार्षिक आमसभा में नाइक ने चेयरमैन पद छोड़ने की घोषणा की. नए चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन की नियुक्ति 27 जून, 2024 की तारीख से प्रभावी होगी. 

SBI

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने पांचवें इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर बॉन्ड के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर ने यह राशि 7.36 फीसदी की कूपन दर पर जुटाई है. एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस इश्‍यू  को निवेशकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली और 19,884 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं. इसे 5,000 करोड़ रुपये के आधार निर्गम आकार के मुकाबले लगभग चार गुना अधिक सब्‍सक्रिप्‍शन मिला. 

ये भी पढ़ें:- Dee Development IPO Listing: निवेशकों पर बरसा पैसा, आईपीओ ने किया कमाल; 67% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

Ashok Leyland

हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने विस्तार अभियान के तहत मध्य प्रदेश में अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) प्रभाग के लिए एक नई डीलरशिप का उद्घाटन किया है. कंपनी ने कहा कि छिंदवाड़ा में नई हल्के वाणिज्यिक वाहन डीलरशिप ‘सुनील मोटोकॉर्प’ मध्य प्रदेश में 8वीं 3एस (बिक्री, सेवा व कलपुर्जा) सुविधा है. 

Ambuja Cement

अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी सौराष्ट्र स्थित सीमेंट विनिर्माता कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज में 3.52 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे. रवि सांघी, सांघी इंडस्ट्रीज के प्रवर्तक हैं. कंपनी सूचना के अनुसार अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी (विक्रेता/प्रवर्तक) सांघी इंडस्ट्रीज के 90,92,000 इक्विटी शेयर बेचने का प्रस्ताव रखते हैं, जो कंपनी की कुल जारी तथा चुकता शेयर पूंजी का 3.52 फीसदी है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top