All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Viral Video: रील बना ही रही थी लड़की तभी गिरी बिजली, आगे जो हुआ खुद देख लीजिए | देखें वीडियो

Viral Video: देख सकते हैं कि किस तरह एक लड़की रील बना रही थी मगर उसी समय बिजली गिर जाती है. आगे का नजारा हिला देगा.

Viral Video: रील बनाने का क्रेज इन दोनों लोगों पर हावी है. क्या बच्चे और क्या बूढ़े सभी रील बनाने में मस्त हैं. कई तो रील बनाने के चक्कर में जान को भी जोखिम में डाल देते हैं. इसके कई नजारे सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं. फिलहाल इसी कड़ी से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लड़की बारिश में डांस रील बनाने के लिए छत पर चढ़ जाती है. उसी समय कहीं बिजली गिरती है. बिजली की कड़कड़ाहट सुन लड़की वहां से भाग निकलती है. कुल मिलाकर लड़की बड़ी दुर्घटना में फंसने से बच गई. नजारा वाकई में दहला देने वाला है.

ये भी पढ़ेंChor Ka Video: चुपचाप आया और महिला के गले से झपट लिया चेन, चाहकर भी कुछ ना कर सका परिवार | देखें वीडियो

अचानक गिरी बिजली

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि बारिश के मौसम में एक लड़की छत पर भागती है. ताकि डांस रील बना सके. उसने मोबाइल का सेटअप भी कर लिया था. मगर जैसे ही डांस शुरू करती है आसमान से बिजली गिर जाती है. मालूम होता है कि लड़के के आस-पास ही कहीं बिजली गिरी है. बिजली की कड़कड़ाहट सुनते ही लड़की वहां से भाग निकलती है. मगर उसके मोबाइल में ये सारा नजारा कैद हो जाता है. लड़की की किस्मत अच्छी थी कि वो हादसे का शिकार होने से बच गई. वीडियो बिहार में किसी जगह का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो यहां देखें:

ये भी पढ़ें– Viral Video: हैदराबाद में महिला पर एकसाथ 15 कुत्तों ने किया हमला, भयावह वीडियो आया सामने

बाल-बाल बची लड़की

इससे पहले भी बिजली गिरने से जुड़ी घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. बताया जाता है कि जहां बिजली गिरने की संभावनाएं हों वहां से तुरंत हट जाना चाहिए. कभी खुले मैदान में या पेड़ के नीचे नहीं रहना चाहिए. क्योंकि सबसे ज्यादा बिजली इन्हीं जगहों पर गिरती है. इस वीडियो को ghantaa नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर अब नेटिजन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top