Delhi airport roof collapses: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल वन से फ्लाइट ऑपरेशन्स को फिलहाल स्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. फ्लाइट ऑपरेशन कब शुरू होंगे, इसको लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है.
ये भी पढ़ें– Lal Krishna Advani: दिल्ली के AIIMS में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर कर रहे इलाज
Delhi airport roof collapses: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल वन को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है. वहीं टर्मिनल वन से जाने वाली सभी फ्लाइट्स को भी अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, टर्मिनल वन से जाने वाली फ्लाइटों का ऑपरेशन कब और कहां से शुरू होगा, यह स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें– Heavy Rain in Delhi NCR: दिल्ली से लेकर नोएडा-गुरुग्राम… आज झमाझम बरस रहे बदरा, क्या आ गया मॉनसून?
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे टर्मिनल वन के डिपार्चर एरिया के फोरकोर्ट की छत ढह गई थी. इस हादसे में टर्मिनल के बाहर मौजूद कई वाहर भारी भरकम लोहे के खंभों की चपेट में आ गए थे. इस हादसे में करीब आठ से नौ लोगों के घायल होने की सूचना है. साथ ही, इस हादसे में एक शख्स की मौत भी हो गई है.
ये भी पढ़ें– NEET पेपर लीक में शामिल दोषियों को बख्शेंगे नहीं… राष्ट्रपति मुर्मू ने अभिभाषण में स्टूडेंट्स से किया वादा
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अनुसार, टर्मिनल वन में हुए हादसे को देखते हुए टर्मिनल वन से होने वाले सभी डिपार्चर को स्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेक-इन काउंटर को भी बंद कर दिया गया है. हालांकि डायल तक अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि फ्लाइट ऑपरेशन कब और कहां से शुरू होंगे.
वहीं दिल्ली पुलिस ने टर्मिनल वन की तरफ वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. टर्मिनल वन के डिपार्चर टर्मिनल की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को सीआईएसएफ चेक प्वाइंट से टर्मिनल वन के एराइवल टर्मिनल की तरफ डाइवर्ट किया जा रहा है. वहीं, टर्मिनल वन पर फिलहाल सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग सहित अन्य एजेंसियों का राहत बचाव कार्य जारी है.