All for Joomla All for Webmasters
टेक

Airtel Tariff Hike: जियो के बाद एयरटेल ने दिया ग्राहकों को झटका, महंगा किया टैरिफ…चेक करें नए रेट्स

airtel

रिलायंस जियो की राह पर चलते हुए एयरटेल ने भी अपने टॉप-अप प्‍लान महंगे कर दिए हैं. इसका फर्क सीधे ग्राहकोंं की जेब पर पड़ेगा.

Airtel Tariff Hike: रिलायंस जियो के बाद अब एयरटेल ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. रिलायंस जियो की राह पर चलते हुए भारती एयरटेल ने भी अपने टॉप-अप प्‍लान महंगे कर दिए हैं. इसका फर्क सीधे ग्राहकोंं की जेब पर पड़ेगा. अब एयरटेल यूजर्स को ज्‍यादा कीमत देकर टॉप-अप प्‍लान खरीदने होंगे. ये बढ़ोतरी प्रीपेड और पोस्टपेड के टैरिफ में की गई है. 

ये भी पढ़ें– jio Recharge Plan: सभी रिचार्ज हुए महंगे, 3 जुलाई से पहले रिचार्ज करा लेंगे तो हो जाएगा 25% का फायदा

एयरटेल ने टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी की है. नए प्‍लान के मुताबिक अब 179 का प्लान अब 199 रुपए में मिलेगा. प्रीपेड टैरिफ में औसत 70 पैसे प्रति दिन से कम की बढ़ोतरी हुई है. पोस्टपेड प्लान में 10-20% तक की बढ़ोतरी हुई है. 399 वाला पोस्टपेड प्लान अब 449 में मिलेगा. बढ़ी हुई दरें 3 जुलाई से लागू होंगीं. माना जा रहा है कि जल्‍द ही वोडाफोन-आइडिया भी इसके बाद टॉप-अप प्‍लान महंगा कर सकता है. 

ये भी पढ़ें– अरे गजब! व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आया Meta AI, जानिए कैसे करें Setup

Airtel Tariff Revised MRP

Airtel

ये भी पढ़ें– इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, सामने आई 35 फोन की लिस्ट, यहां देखें

बता दें कि गुरुवार को ही रिलायंस जियो ने भी रीचार्ज प्‍लांस महंगे किए थे. इसके बारे में बुधवार को कंपनी ने जानकारी भी दी थी. जियो की तरफ से बताया गया था कि रीचार्ज प्लान्स 15 से 25 फीसदी तक महंगे होने वाले हैं. रिलायंस जियो के नए प्‍लान  3 जुलाई से लागू होंगे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top