All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

UPI मार्केट में फ्लिपकार्ट की धमाकेदार एंट्री, लॉन्च किया super.money ऐप, हर ट्रांजैक्शन पर पाएं 5% तक कैशबैक

flipkart

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने यूपीआई सेगमेंट में एंट्री कर दी है. फ्लिपकार्ट का super.money यूपीआई ऐप फिलहाल अभी बीटा वर्जन पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें– अब घर में साबुन-तेल पहुंचाएगी ओला, ONDC पर सफलता के बाद कंपनी का नया दांव, जोमैटो-स्विगी को मिलेगी टक्कर

नई दिल्ली. दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने यूपीआई पेमेंट सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री की है. कंपनी ने यूपीआई ऐप सुपर.मनी (super.money) को बाजार में उतारा है. फोनपे से अलग होने के बाद कंपनी ने सुपर.मनी ऐप को मार्केट में लॉन्च किया है. खास बात है कि कंपनी ऑनलाइन या ऑफलाइन मर्चेंट को किए जाने वाले हर यूपीआई पेमेंट पर 5 फीसदी तक रियल कैशबैक देने का दावा कर रही है.

फ्लिपकार्ट का super.money यूपीआई ऐप फिलहाल अभी बीटा वर्जन पर उपलब्ध है. आप इसे गूगल प्ले स्टोर से इसका बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 28th June: सोने पर खबर खुश कर देगी, खरीदना है तो जान लें ताजा अपडेट

सुपर.मनी ऐप से लिया गया स्क्रीनशॉट

UPI पेमेंट पर 5 फीसदी तो फ्लिपकार्ट ऑर्डर पर 10 फीसदी तक कैशबैक
फिलहाल सुपर.मनी ऐप के जरिए मर्चेंट को किए जाने वाले यूपीआई पेमेंट पर 5 फीसदी तक कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा Flipkart, Myntra और Shopsy ऑर्डर पर 10 फीसदी तक कैशबैक दिया जा रहा है. यह कैशबैक रियल होंगे क्योंकि आप इसे लिंक्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें– नए उच्चतम स्तर पर पहुंचा RIL Share, इस फैसले के बाद आई स्टॉक में तेजी

सुपर.मनी ऐप से लिया गया स्क्रीनशॉट्स

क्रेडिट कार्ड भी लाएगा फ्लिपकार्ट
ऐप में दिख रहा है कि कंपनी जल्द ही क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च करेगी. इस कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट भी हो सकेगा. इसका मतलब है कंपनी रुपे क्रेडिट कार्ड पेश करेगी. इसे उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया जाएगा.

सुपरकैश
ऐप में दिख रहा है कि कंपनी जल्द ही सुपरकैश भी लाएगी. दरअसल, इसके अंतर्गत कंपनी प्रीअप्रूव्ड पर्सनल लोन भी देगी.

सुपरडिपॉजिट
ऐप में दिख रहा है कि कंपनी जल्द ही सुपरडिपॉजिट भी पेश करेगी. दरअसल, इसके अंतर्गत कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) की सुविधा देगी. ग्राहक कम से कम 100 रुपये का एफडी भी कर पाएंगे. इस एफडी पर ग्राहकों को 9 फीसदी ब्याज दिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top