All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Viral Video Today: लड़की को स्कूटी से खींचकर ले गया ‘भूत’, नजारा देख कांपने लगेंगे | देखें वीडियो

Viral Video Today: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह लड़की स्कूटी से खिंचकर दूर जाने लगी. बचाने गया शख्स भी फंस गया.

Viral Video Today: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की अचानक सड़क पर घिसटने लगती है. दृश्य देखकर ऐसा लगता है मानो उसे कोई अदृश्य शक्ति खींच रही है.साथ वाले शख्स ने उसे बचाना चाहा मगर वो भी साथ-साथ घिसटने लगा. दोनों घिसटने हुए गाड़ी के नीचे चले गए.राह चलते लोग भी इस नजारे को देख दंग रह गए. हालांकि जो वीडियो में दिख रहा और जो बताया गया है सीन इसके ठीक उलट है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है. साथ ही नेटिजन्स भी खूब रिएक्शन पोस्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें Viral Video: रील बना ही रही थी लड़की तभी गिरी बिजली, आगे जो हुआ खुद देख लीजिए | देखें वीडियो

सड़क पर घिसटने लगी लड़की

वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोई अदृश्य शक्ति स्कूटी पर सवार लड़की को खींचकर ले जा रही है. साथ वाला शख्स चाहकर भी उसे बचा नहीं पाता है और उल्टा उसके साथ ही घिसटने लगता है. आप देखेंगे कि काफी दूर तक दोनों सड़क घिसटते चले जाते हैं और एक गाड़ी के चक्के के पास जाकर रुकते हैं. राह चलते कई लोगों ने इस नजारे को देखा. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दोनों को किसी भूत या अदृश्य शक्ति खींचकर ले गई है. मौके का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने जमकर रिएक्शन देने शुरू कर दिए.

ये भी पढ़ें– Chor Ka Video: चुपचाप आया और महिला के गले से झपट लिया चेन, चाहकर भी कुछ ना कर सका परिवार | देखें वीडियो

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो:

क्या है वीडियो की सच्चाई

नेटिजन्स ने अदृश्य शक्ति के दावों की पोल खोल दी. नेटिजन्स का कहना है अदृश्य शक्ति या भूत जैसी कोई बात इस वीडियो में नहीं है. लड़की किसी रस्सी या तार में उलझ गई है और किसी गाड़ी से खिंची जा रही है. इस तरह नेटिजन्स ने बताया कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है. इस वीडियो को ajay__raoshab नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो पर सैकड़ों की संख्या में लाइक्स और व्यूज आ चुके हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top